पटना, 20 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के पुत्र निशांत Sunday को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को जदयू की नई उम्मीद बताया है.
दरअसल, निशांत के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कार्यालय के सामने एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें निशांत की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत..बहुत बहुत धन्यवाद’. इस पोस्टर के सामने आने के बाद निशांत के राजनीति में आने को लेकर फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Chief Minister नीतीश कुमार से पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने की भी बात कही है. निशांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मीडिया/सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है. खुशी के इस अवसर पर जदयू की नई उम्मीद निशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रखें.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस अवसर पर नीतीश कुमार से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है. सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है, जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अति आवश्यक है. परंतु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें. यही उनके दल के हित में है.”
कुशवाहा ने यह भी कहा कि इसमें विलंब दल के लिए अपूरणीय नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाए.
इधर, लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने निशांत के राजनीति में आने को लेकर कहा कि यह फैसला जदयू और उनके परिवार का है, लेकिन एक युवा होने के नाते यह जरूर कह सकती हूं कि युवा लोग एक दिशा और एक सोच के साथ राजनीति में आते हैं. अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो युवाओं के लिए नई उमंग और जोश के साथ आएंगे. वैसे, यह फैसला उनकी पार्टी और उनके पिताजी नीतीश कुमार को लेना है.
–
एमएनपी/एसके/एएस
The post बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की ‘नई उम्मीद’ appeared first on indias news.
You may also like
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट! सरकार दे सकती है करोड़ों कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा
ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे
भाखड़ा नहर में गिरे किशोर का शव बरामद
मालगाड़ी के सामने स्टंट करनेवाले जोनपुर के दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
प्रेमी संग रंगरलियां मनाती पकड़ी गयी पत्नी! युवक की मौत के बाद ससुरालियों पर ज़हर देने का आरोप