ग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई . ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशे की एक बड़ी खेप बरामद हुई है. यह नशे की तस्करी शिलांग से पार्सल के जरिए करते थे ताकि किसी को शक ना हो.
ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. यह कार्रवाई 15 जुलाई को याम्हा कट से कुलेसरा की ओर चेकिंग के दौरान की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सारांश श्रीवास्तव (गाजियाबाद), अमनपाल (मैनपुरी), शिवम यादव (नोएडा), आशीष कुमार झा (मधुबनी, बिहार), कृष्णा राणा (हाथरस) और संजीत गुप्ता (सिवान, बिहार) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्त वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे और संगठित रूप से इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह गांजे को शिलांग (मेघालय) से पार्सल या कोरियर के माध्यम से मंगवाता था, जिससे किसी को शक न हो सके. बरामद गांजा भी ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के पैकेट्स में छिपाकर रखा गया था.
आरोपियों का उद्देश्य था कि पार्सल की आड़ में मादक पदार्थों की आपूर्ति स्थानीय बाजार में की जाए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे गांजा किन लोगों को बेचते थे और इसमें और कौन-कौन शामिल है. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है.
इस सफलता पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा की ओर से कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 25,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है. ईकोटेक-3 थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की आगे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में आ सकेंगे.
–
पीकेटी/एएस
The post ग्रेटर नोएडा : नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 41 किलो गांजा बरामद first appeared on indias news.
You may also like
DC vs RAN Dream11 Prediction, GSL 2025: काइल मेयर्स को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
झारखंड में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला
बिहार में पप्पू यादव के साथ आने से महागठबंधन को होगा फायदा : मुकेश सहनी
लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले दल एनडीए का साथ छोड़ेंगे : प्रमोद तिवारी
भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर 'एशेज' में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर