Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश : विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे'

Send Push

भोपाल, 15 अप्रैल . राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ शरबत विवाद पर केस दर्ज कराने की अपील पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने हमला किया. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा, “दिग्गी मियां को रामदेव बाबा से आपत्ति नहीं, बल्कि उनके भगवा रंग से आपत्ति है. दिग्गी मियां रामदेव बाबा की बुराई कर रहे हैं, लेकिन जाकिर नायक के मंच पर जाकर उसका महिमामंडन कर रहे हैं. वो जाकिर नायक, जो इस्लामिक आतंकवादी है. हाफिज सईद को वो जी करके पुकार रहे हैं, जिसने हिंदुस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया. उन्हें अफजल गुरु दिखते हैं और रामदेव बाबा विलेन दिखते हैं. रामदेव बाबा ने हमारी पुरानी परंपरा योग को पूरी दुनिया से आत्मसात कराया. संन्यासी के माध्यम से देश और विदेश में लोगों को स्वस्थ रहना सिखाया.”

उन्होंने आगे कहा, “दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक लेकर जाएंगे. क्या उन्हें कोई विदेशी ताकत स्पांसर करती है, या फिर उन्हें इस देश में सनातन के खिलाफ बात करने में मजा आता है. हर समय हिंदुस्तान, सनातन और हिंदू धर्म के खिलाफ बात करना, हमारी संस्कृति और परंपरा पर आक्षेप करना दिग्विजय सिंह की आदत हो गई है. भगवा आतंक जैसे सनातन दर्शन को बदनाम करने की सुपारी दिग्विजय सिंह ने ली है. उन्हें इस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति करके एक संत को बदनाम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर हेट स्पीच मामले से जुड़े केस दर्ज करने के लिए भोपाल पुलिस को आवेदन किया है. उन्होंने केस दर्ज नहीं करने पर कोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने एक्स पर जारी अपने वीडियो में देशवासियों के बीच घृणा, नफरत और द्वेष फैलाने का काम किया है.

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now