भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर . Odisha Government ने Friday को आईएएस अधिकारियों के कैडर में बड़ा फेरबदल किया, जिससे राज्य प्रशासन के विभिन्न विभागों और प्रमुख पदों पर महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुए.
Odisha सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने नई नियुक्तियों और अतिरिक्त प्रभारों का विवरण देते हुए एक अधिसूचना जारी की है.
सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 2002 बैच के आईएएस अधिकारी गिरीश एस.एन., जो वर्तमान में पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को मिशन शक्ति विभाग के आयुक्त-सह-सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शालिनी पंडित का स्थान लेंगे, जिन्हें 13 अक्टूबर से राज्य Government से मुक्त कर दिया गया है और वे वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगी.
पंडित, जो स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में भी कार्यरत हैं, का स्थान 2009 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. नूनसावथ थिरुमाला नाइक लेंगी. वह 13 अक्टूबर को शालिनी पंडित के कार्यभार संभालने के बाद कार्यभार संभालेंगे.
डॉ. नाइक वर्तमान में भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ-साथ भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं.
2010 बैच की आईएएस अधिकारी मानसी निम्भल, जो पर्यटन निदेशक और Odisha पर्यटन विकास निगम (ओटीडीसी) की प्रबंध निदेशक तथा अनुसूचित जनजाति विभाग की निदेशक भी हैं, को Odisha लिफ्ट सिंचाई निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
वह जल संसाधन विभाग में अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालती रहेंगी और 2014 बैच की स्वधा देव सिंह के बाद कार्यभार संभालेंगी.
सिंह को राज्य Government से मुक्त कर दिया गया है और अब वे India Government के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यभार संभालेंगी.
इसी प्रकार, राज्य Government ने Friday को लघु खनिज निदेशक, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी समर्थ वर्मा को 13 अक्टूबर से Odisha फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की. इससे वे दिल्ली स्थित बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल सकेंगे.
वरिष्ठ Odisha प्रशासनिक सेवा अधिकारी कान्हू चरण धीर, जो उपChief Minister के निजी सचिव हैं, महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग में कार्यरत हैं, अब वर्मा की जगह लघु खनिज निदेशक का कार्यभार संभालेंगे.
–
एससीएच
You may also like
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
दीपावली पर टी-सीरीज का नया भक्ति गीत: 'जहां श्री राम रहते हैं' का जादू!
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का अंताक्षरी खेलना बना वायरल