न्यू चंडीगढ़, 16 अप्रैल . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने पंजाब किंग्स की चौंकाने वाली जीत पर बात की, जहां उन्होंने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. करीम ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स इतने छोटी स्कोर का बचाव कर पाएगी और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करके जीत दर्ज करेगी.
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद केकेआर को 16 रन से हरा दिया. यह मैच मंगलवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15.3 ओवर में ऑल आउट हो गई थी. जवाब में कोलकाता की टीम 62 रन पर 2 विकेट खोकर आराम से खेल रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक उसकी पूरी टीम 33 रन के अंदर ढेर हो गई और 16वें ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई.
सबा करीम ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “कोलकाता के खिलाड़ियों और उनके डगआउट में भी यकीन करना मुश्किल हो गया होगा. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है. यह आईपीएल का सबसे कम स्कोर था जिसे सफलतापूर्वक बचाया गया. अब तक 18 सीजन हो चुके हैं, सोचिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कितना ऊंचा रहा होगा.”
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मार्को यानसेन ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट लिया.
करीम ने आगे कहा, “मैदान पर उतरकर इतना आत्मविश्वास दिखाना और पूरी पारी में उसे बनाए रखना देखने लायक था. नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी, फिर चहल का सही समय पर फॉर्म में लौटना और कप्तान की शानदार रणनीति – सब कुछ मिलाकर एक जबरदस्त प्रदर्शन था. पंजाब किंग्स ने शानदार कैच भी पकड़े. श्रेयस अय्यर ने स्लिप में रामदीप सिंह का जो कैच पकड़ा, वह चहल की गेंद पर था और अय्यर ने पहले ही अंदाजा लगाकर कदम बढ़ाया. हर खिलाड़ी का भरोसा देखकर बहुत अच्छा लगा. यही चीज चाहिए होती है, और यही इस वक्त आईपीएल में देखने को मिला. किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स ऐसा कर पाएगी, लेकिन उन्होंने कर दिखाया.”
एक समय कोलकाता को 75 गेंदों में सिर्फ 50 रन चाहिए थे, लेकिन तभी मैच का रुख पलटा. चहल और मैक्सवेल ने मिलकर सिर्फ 7 गेंदों में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और रामदीप के विकेट लेकर केकेआर को झटका दिया. इसके बाद यानसेन और अर्शदीप ने बाकी बचे दो विकेट लेकर कोलकाता को 95 रन पर समेट दिया.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी इस जीत की तारीफ की और चहल की भूमिका को सबसे अहम बताया. उन्होंने कहा, “यह आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है. जो कुछ हुआ वह किसी अजूबे से कम नहीं था. यह तो जैसे दुनिया का आठवां आश्चर्य था. सबको लग रहा था कि यह मैच आसानी से केकेआर जीत जाएगा, लेकिन पंजाब किंग्स ने जो हिम्मत दिखाई वह काबिले तारीफ है. शुरुआत में ही विकेट लेकर दबाव बनाया. शानदार फील्डिंग और फिर चहल की कमाल की गेंदबाजी. रिंकू सिंह को आउट करने वाली गेंद सिर्फ 72 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, इतनी धीमी गेंद डालने के लिए भी बहुत हिम्मत चाहिए होती है, और चहल ने वही किया जब टीम को जरूरत थी.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
निफ्टी में मौसम बदलने वाला है, 200 डीईएमए के ऊपर क्लोज़िंग के बाद अब निफ्टी को कैसे ट्रेड करें, देखें महत्वपूर्ण लेवल
भारत में ऑफिस लीजिंग 2025 की पहली तिमाही में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची
ब्लूस्मार्ट के प्रमोटर्स ने ईवी लोन को डायवर्ट कर डीएलएफ कैमेलियास में खरीदा घर
हरिद्वार खानपुर में सिडकुल परियोजना पर नहीं लगेगा ब्रेक
प्लास्टिक बोतलों से पानी पीने के पहले इस खबर को गौर से पढ़ ले, बाद में कहीं पछताना न पड़े ☉