New Delhi, 15 जुलाई . फिलीपींस में Tuesday सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, Tuesday सुबह उत्तरी फिलीपींस के इलोकोस नॉर्ट प्रांत में 5.8 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसकी जानकारी फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनो लॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने दी.
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार Tuesday सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए., जिसका केंद्र पासुक्विन शहर से लगभग 29 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 27 किलोमीटर की गहराई पर था. यह टेक्टॉनिक भूकंप था, जिसके कारण कुछ और झटके आ सकते हैं, लेकिन इससे बड़ा नुकसान होने की संभावना कम है.
इस भूकंप का असर पड़ोसी प्रांतों कागायन, इलोकोस सुर, इसाबेला और अब्रा में भी महसूस किया गया. फिलीपींस में बार-बार भूकंप आते हैं, क्योंकि यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है.
फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. इनमें ज्यादातर झटके कम तीव्रता के होते हैं. लेकिन पिछले महीने भी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. 24 जून को दक्षिणी फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. यूएसजीएस के मुताबिक, ये भूकंप दावाओ द्वीप से करीब 374 किमी पूर्व में आया था. इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान या किसी की जान नहीं गई थी.
फिलीपींस में आने वाले ज्यादातर भूकंप कम तीव्रता के होते हैं. लेकिन 2022 में फिलीपींस में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था. जिससे भारी तबाही मची थी. इस भूकंप में कई इमारतें भरभरा कर गिर गई थीं और तमाम मकानों में दरारें आ गई थीं. इस प्राकृतिक आपदा में 600 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है. ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं. इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकते हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है तो भूकंप आता है.
–
पीएसके/केआर
The post भूकंप के झटकों से दहला फिलीपींस, रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई तीव्रता first appeared on indias news.
You may also like
अंतरिक्ष यात्रा कर धरती पर उतरे Shubhanshu Shukla, वापसी में लगा इतना समय
बिहार वोटर लिस्ट विवाद: इरफान अंसारी ने नीतीश-बीजेपी पर साधा निशाना, पप्पू यादव को बताया अहम
राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले में कोर्ट ने दी जमानत
बिहार में अपराधियों के खिलाफ लिया जा रहा है सख्त एक्शन : अरुण भारती
भोलेनाथ के इन नामों में छुपा है सफलता का रहस्य, जानिए कौन-सा नाम आपके बेटे के लिए है श्रेष्ठ!