Mumbai , 4 अक्टूबर . ‘बिग बॉस 19’ के इस ‘वीकेंड के वार’ में दर्शकों को इस बार काफी धमाकेदार और रोचक एपिसोड देखने को मिलने वाला है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी सलमान खान अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. इस बार ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान मृदुल तिवारी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखेंगे.
जियो हॉटस्टार के द्वारा जारी ‘वीकेंड का वार’ के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान पिछले हफ्ते की घटनाओं को लेकर मृदुल से सवाल करते हैं कि क्या उन्हें यह खेल समझ में आ रहा है या नहीं.
प्रोमो में सलमान कहते है, ”मृदुल आपको समझ में आ रहा है ये खेल, आपके ऐसा सामने कुछ नहीं हुआ है, जिस पर आपका ओपिनियन नहीं रहा. मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था क्योंकि अभी तक आप दिख नहीं रहे हो. वीकेंड का वार पर भी आप क्यों दिख रहे हैं?”
सलमान की ये बातें सुनकर मृदुल फूट-फूटकर रोने लगते हैं. उन्होंने रोते हुए कहा, ”मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा हूं.”
इस पर सलमान कहते हैं, ”किसने कहा है लड़ने से नजर आते हैं यहां पर? हम नहीं कहते हैं कि आप लड़ो-झगड़ो… लेकिन एक ओपिनियन होता है ना.”
इसके बाद सलमान ने नेहल को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “नेहल, आप सिर्फ एक ही बात किए जा रही हो और वो है तान्या… हमको पता नहीं, इस ऑब्सेशन को क्या नाम दें. आपको उनकी लाइफ से इतनी परेशानी क्यों है?”
‘वीकेंड का वार’ में सलमान सिर्फ नेहल को ही नहीं, बल्कि जीशान कादरी, अमाल, अभिषेक, अशनूर और फहराना को भी जमकर लताड़ते नजर आएंगे. खासकर अमाल को गाली-गलौज करने के लिए कड़ी फटकार लगेगी.
वहीं, इस ‘वीकेंड के वार’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एल्विश यादव भी आने वाले हैं.
शो के बीते एपिसोड में कुनिका और अमाल के बीच काफी तीखी बहस होती हुई दिखाई दी. कुनिका अमाल पर टास्क के दौरान पहले भिड़ने का आरोप लगाती है. इसके बाद दोनों की लड़ाई आगे बढ़ जाती है.
कुनिका ने गुस्से में आकर संगीतकार अमाल से कहा, “तुम अपने परिवार को देखो. तुम्हारी फैमिली में क्या चल रहा है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं. तुम यहां किसलिए आए हो?”
कुनिका के इस वार पर अमाल भी पलटवार करते हैं. दोनों के बीच की बहस चलती रहती है. दोनों की लड़ाई को देख बाकी घरवाले उन पर लिमिट्स क्रॉस करने का आरोप लगाते हैं.
–
पीके/एएस
You may also like
दो नशा तस्करों से 1 किलो से अधिक चरस बरामद, गिरफ्तार
अमानक खाद्य पर सख्ती: तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
'यह चौंकाने वाला है कि वह कप्तान नहीं हैं और फिर भी चुने गए' रोहित शर्मा को लेकर भज्जी का बोल्ड बयान
IN-W vs PK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
लोगों को बड़ी राहत, 7 से 15 साल तक के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ