नई दिल्ली, 10 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को बड़ी उपलब्धि करार दिया है.
शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि यह कदम न केवल एक प्रत्यर्पण है, बल्कि यह नए भारत के उस संकल्प को दर्शाता है, जो आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. पूनावाला ने कहा कि भारत आतंकी हमलों पर अब चुप नहीं रहेगा, बल्कि इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत आतंकवादियों को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा.
उन्होंने इस प्रत्यर्पण को असाधारण बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले “नए भारत” की ताकत का प्रतीक करार दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वही भारत है जो आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है और जहां राष्ट्रहित सर्वोपरि है.
भाजपा नेता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं है. यह नए भारत का संकल्प है कि हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत आतंकवादियों को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा. यह न केवल देश में पीड़ितों के लिए, बल्कि उन 17-18 देशों के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जिनके नागरिक 26/11 के हमलों में मारे गए थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कोई हमारे देश की संप्रभुता, गरिमा और एकता पर हमला करने की कोशिश करेगा, तो हम दुनिया के किसी भी कोने से उस व्यक्ति को ढूंढकर न्याय के लिए वापस लाएंगे. भारत किसी भी खतरे का जवाब देने में आज सक्षम है और आवश्यकता पड़ने पर दुनिया के किसी भी हिस्से से जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने के लिए कदम उठाएगा.
उन्होंने इस मौके पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को सात समंदर पार से घसीटकर न्याय के कटघरे में लाया जा रहा है.
भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती पर उनके अहिंसा के संदेश को भी रेखांकित किया.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
SRH की टीम में अचानक शामिल हुआ तूफानी बल्लेबाज, लेकिन एडम जाम्पा हुए IPL 2025 से बाहर
हींग का पानी करे इन 9 रोगों का खात्मा| हींग का पानी पीने के फायदे
बवासीर होने का कारण और उपचार | Piles
राजस्थान में शराब पीने वालों के लिए बड़ा झटका! आबकारी विभाग ने 5% तक बढ़ाए दाम, जाने अब कितने में मिलेगा आपका फेवरेट ब्रांड ?
इस दाल को कहा जाता है प्रोटीन का खजाना, गर्भवती महिलाओं के लिए है परम लाभकारी