हिसार, 5 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने ठान लिया है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है.
सीएम सैनी ने कहा, “पीएम मोदी ने नशे के खिलाफ कहा है कि नशा परिवार और समाज के लिए खतरा बनकर सामने आता है, इसलिए इस खतरे को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर इस दिशा में आगे बढ़ें.”
उन्होंने आगे कहा कि आज नशा एक फैशन बन गया है. हमारे युवा अपने दोस्तों के बहकावे में नशा करने लगते हैं. नशीली पदार्थ का सेवन सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी घातक साबित होता है. हमारी कई पीढ़ियां नशे के कारण बर्बाद हो रही हैं. नशे के कारण अपराध करने से भी लोग गुरेज नहीं करते हैं, इसलिए नशे के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना होगा.
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “नशे का नाश करने के उद्देश्य से आज दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर हिसार से ‘साइक्लोथॉन 2.0’ शुरू की है. सभी प्रदेश के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं. नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ आने, साथ चलने और साथ मिलकर लड़ने के लिए आप सबका धन्यवाद. नशे के खिलाफ शुरू हुई साइकिल यात्रा के मंगलमय और सफल होने की कामना करता हूं.”
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित होने के बाद विपक्ष के विरोध पर सीएम सैनी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की और 2013 में वक्फ अधिनियम लेकर आई. इससे वक्फ बोर्ड, (मुस्लिम) समुदाय और देश को भी नुकसान हुआ. कांग्रेस ने जो भी गलत किया, उसे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार सही कर रही है.
पीएम मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने पर उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी ली है. हरियाणा, खासकर हिसार के लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… ◦◦ ◦◦◦
पत्नी की पीठ पर चाकू घोंपकर हत्या का प्रयास
समाज में न्याय सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है कानून; जस्टिस सरोज बाला
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ◦◦ ◦◦◦
ओडिशा : पिता की अस्थियों का विसर्जन कर लौटे धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी में किया अनुष्ठान, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन