New Delhi, 15 अक्टूबर . टीवी से घर-घर पहचान बनाने वाले Actor राजीव खंडेलवाल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने टीवी सीरियल से हर किसी के दिल पर राज किया है.
Thursday को राजीव 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजीव को सबसे ज्यादा सफलता एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कहीं तो होगा’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने सूजल की भूमिका अदा की थी. एक्टर के इस किरदार को आज भी याद किया जाता है.
Rajasthan के jaipur में जन्मे राजीव खंडेलवाल का जन्म 16 अक्तूबर 1975 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई jaipur और Ahmedabad में हुई. एक्टर तीन भाइयों में से सबसे छोटे हैं और उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे. राजीव कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में रुचि रखते हैं और अपने पैशन को जारी रखते हुए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. बतौर मॉडल राजीव को बहुत पसंद किया गया, उनकी लंबी हाइट और चेहरे ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान बनाने में मदद की.
राजीव को सबसे पहला ब्रेक साल 2002 में मिला, जब उन्हें सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में काम करने का मौका मिला. इस सीरियल में पहले ही बड़े चेहरे मौजूद थे, जिसकी वजह से राजीव को वह पहचान नहीं मिली, लेकिन ‘कहीं तो होगा’ ने उनकी दुनिया बदल दी. इस सीरियल में राजीव ने एक रोमांटिक किरदार निभाया, जो आज तक लोगों के दिलों में जिंदा है. एकता कपूर का ये सीरियल उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ और बैक टू बैक सीरियल की लाइन लग गई. उन्होंने रियल्टी चैट शो ‘सच का सामना’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘सीआईडी’, ‘कोल्ड लस्सी विद किचन मसाला’, और ‘हक से’ जैसे सीरियल किए.
टीवी पर बड़ा स्टार बनने के बाद राजीव ने बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई और सफल भी रहे. उन्हें पहला ब्रेक साल 2008 में फिल्म ‘आमिर’ से मिला. पहली ही फिल्म राजीव के लिए लकी रही, क्योंकि उन्हें आमिर अली की भूमिका निभाने के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेट भी किया गया. जिसके बाद राजीव को ‘ब्लडी डैडीज’, ‘शैतान’, ‘पीटर गया काम से’, ‘साल्ट ब्रिज’, और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी फिल्मों में देखा गया.
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि जिस शो से राजीव को सफलता मिली, उसी शो को एक्टर ने बीच में छोड़ दिया है, जिसके बाद उनके व्यवहार को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं. राजीव को एकता कपूर के शो “कहीं तो होगा” से पहचान मिली थी, लेकिन उन्होंने 2 साल काम करने के बाद शो छोड़ दिया. उस वक्त शो अपने पीक पर था और ऐसे में लीड एक्टर का शो छोड़ देना पूरे प्रोडक्शन के लिए खतरे की घंटी था. राजीव ने खुद बताया था कि उन्होंने पैसे के लिए नहीं, क्वालिटी के लिए शो को छोड़ा था.
–
पीएस/एएस
You may also like
नवीन आपराधिक कानूनों से न्याय और पारदर्शिता के नए अध्याय के साक्षी बने आमजन
रेप केस में समीर मोदी को हाई कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले जावेद की सशर्त जमानत मंजूर
CWC 2025 :फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
सर्दियों में गर्माहट देने वाले ये 7 स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जानें!