रांची, 12 अगस्त . समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने Tuesday को चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) योजना को एक साल पहले लागू किया जा सकता था, लेकिन इसे चुनावों के पहले इसलिए लाया गया ताकि वोटों में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया जा सके.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने Tuesday को रामगढ़ जिला अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे. इसके पहले उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब दिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज चुनाव आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने लगभग दो साल पहले वोटर लिस्ट से हटाए गए 18 हजार वोटरों की जानकारी हलफनामे के साथ दी थी. उस मामले में अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मतदाताओं का हक छीनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने शिबू सोरेन को आदिवासी, दलित, शोषित और वंचित समुदायों का सच्चा हितैषी बताया.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का संघर्ष और आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. वे युग-युग तक एक प्रभावशाली जननेता के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी. शिबू सोरेन ने संघर्ष की जो विरासत छोड़ी है, उसे हेमंत सोरेन आगे बढ़ाएंगे, यही उम्मीद है.
अखिलेश यादव ने नेमरा गांव में Chief Minister हेमंत सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे झारखंड के लोग उनके साथ हैं.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
त्योहारों में बढ़ेंगे खर्चे, पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें सरकारी या प्राइवेट बैंक, कहां मिल रहा सस्ता लोन?
शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा कॉपीˈ में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
कौन है सानिया चंडोक? जिनसे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई की
Bihar Election 2025: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है प्रोसेस