मुंबई, 18 अप्रैल . मुंबई के चेंबूर इलाके में शुक्रवार को एक हादसा सामने आया है. यहां बीएमसी का कचरा ट्रक चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके के पास स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
चेंबूर पुलिस के मुताबिक, बीएमसी का ट्रक घाटकोपर से सायन की ओर कचरा लेकर जा रहा था. जब ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी के पास पहुंचा तो चालक का ट्रक से संतुलन हट गया और वह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया.
मुंबई पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 15 अप्रैल को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल हो गए थे. यह हादसा खामगांव-नांदुरा हाईवे पर हुआ, जहां मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी.
इससे पहले, बीते 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 महिलाओं की मौत हो गई थी.
यह हादसा नांदेड़ के आलेगांव शिवरा गांव के पास हुआ था. मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली कुएं में गिर गई. इस हादसे में सात महिलाओं की मौत हो गई थी.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, बचाव कार्य में तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया था. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा था कि महिलाएं हिंगोली के गुंजगांव की थीं और मजदूरी करती थीं.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी.
इसके साथ ही बीते महीने 17 मार्च को मुंबई के विले पार्ले में सड़क किनारे सो रहे 55 वर्षीय शख्स को एक जेसीबी ने कुचल दिया था.
–
एफएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....