Next Story
Newszop

भाजपा लोकतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्रिक व्यवस्था समाप्त करना चाहती हैं : तेजस्वी यादव

Send Push

Patna, 1 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Monday को यहां वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर Patna के डाक बंगला चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट की चोरी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, लेकिन भाजपा यहां से ही लोकतंत्र समाप्त करना चाहती है. बिहार के पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने एनडीए की डबल इंजन की सरकार होने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में लगा और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में. बड़ी चालाकी से फर्जी वोट भी जोड़े जा रहे हैं.

लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बिहार में गड़बड़ी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है. तेजस्वी यादव ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि Chief Minister ने इतनी बार पलटी मारी है कि उनका दिमाग चकरा गया है. अब वे अचेत अवस्था में चले गए हैं. राजद के नेता ने जोर देकर कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है. इस सरकार को हमें उखाड़ कर फेंकने का काम करना है.

Chief Minister नीतीश को नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के इंजीनियर के घर से 100 करोड़ रुपए पकड़ा जा रहा है. उन्होंने नीतीश सरकार को नकलची सरकार बताया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो कहा है, यह नकलची सरकार वही कर रही है. हमने बोला पेंशन बढ़ाएंगे तो सरकार कहती है कि हम पेंशन बढ़ाएंगे. हमने कहा फ्री में बिजली देंगे तो यह सरकार कहती है कि हम भी फ्री में बिजली देंगे.

उन्होंने कहा कि यह सरकार हमारी नकल कर सकती है, लेकिन विजन नहीं ला सकती है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम की जरूरत है.

एमएनपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now