New Delhi, 12 जुलाई . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिलांग में उद्योग हितधारकों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के साथ मेघालय की शीर्ष महिला करदाताओं को सम्मानित किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट में इस सेशन की कुछ तस्वीरों को साझा किया गया. पोस्ट में कहा गया, “इंटरेक्टिव सेशन की कुछ झलकियां.”
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने मेघालय की शीर्ष महिला करदाताओं रिमिफुल शेला और वंजोप्लिन नॉनसगटेन को भी सम्मानित किया.
इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री ने मेघालय के शिलांग में मशरूम डेवलपमेंट सेंटर का भी दौरा किया.
एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेघालय के शिलांग में मशरूम डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की.”
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईआईएम शिलांग में आईआईसीए नॉर्थ ईस्ट कॉन्क्लेव 2025 में कहा, “हम हमेशा सबका साथ और सबका विकास के बारे में बात करते हैं और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र को शामिल किए बिना पूरा नहीं हो सकता. यह केवल जन धन खाते खोलकर वित्तीय समावेशन के बारे में नहीं, बल्कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के बारे में भी है.”
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र को ‘अष्ट लक्ष्मी’ कहते हैं और यहां अच्छे स्वभाव वाले लोग, प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक समृद्धि, रणनीतिक स्थान और ऊर्जावान युवा तक हर चीज प्रचुर मात्रा में है. इस कारण से यह क्षेत्र विकसित भारत 2047 विजन में बड़ा योगदान देगा.
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने शिलांग में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई ऐतिहासिक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने आईआईसीए नॉर्थ ईस्ट कॉन्क्लेव 2025 में स्टार्टअप एग्जीबिशन का दौरा किया और स्टार्टअप संस्थापकों के साथ बातचीत की. इस दौरान उनके साथ मेघालय के Chief Minister कोनराड संगमा भी मौजूद रहे.
–
एसकेटी/
The post वित्त मंत्री सीतारमण ने शिलांग में उद्योग हितधारकों के साथ संवाद सत्र में लिया भाग, शीर्ष महिला करदाताओं को किया सम्मानित first appeared on indias news.
You may also like
पीएम मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है : शिवराज सिंह चौहान
एमआरपीएल में जहरीली गैस रिसाव से 2 कर्मचारियों की मौत, 1 की हालत गंभीर
VIDEO: लॉर्ड्स की बालकनी में ठहाके लगाते नजर आए पंत और गंभीर, वीडियो हो रहा है वायरल
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की मांगी अनुमति
सोनीपत: मील का पत्थर बनेगा अनुसंधान केंद्र: डा. अरविंद शर्मा