पटना, 13 अप्रैल . भारत रत्न भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बिहार की राजधानी पटना में ‘जय भीम पदयात्रा’ निकाली गई. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए.
रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि माई भारत के वालंटियर्स द्वारा देश के 5,000 से अधिक स्थानों पर पदयात्रा आयोजित की गई. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन से प्रेरित होकर युवाओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, आस-पास के क्षेत्र की सफाई की और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दिया.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सशक्त युवाओं की एक मजबूत सेना का निर्माण करना है. डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर युवाओं ने समर्पण भाव से गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक पैदल यात्रा कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल युवा पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज इस यात्रा में शामिल हुए. हजारों युवा इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और हमने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपनी भावभीनी पुष्पांजलि (श्रद्धा-सुमन) अर्पित की.
दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सेवा पखवाड़ा पर आज पदयात्रा के उपरांत पटना हाईकोर्ट के निकट स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. बाबा साहेब के विचार आज भी देश को समता, न्याय और अधिकारों की दिशा में मार्गदर्शन दे रहे हैं. मेरा मानना है कि उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है.”
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Elphinstone Bridge: एलफिंस्टन ब्रिज बंद होने से पहले 'अन्य' तैयारियों में जुटी मुंबई ट्रैफिक पुलिस
अमित शाह का केजरीवाल पर हमला: 45 करोड़ का शीशमहल बनाने का आरोप
प्रॉपर्टी खरीदने के नियम: रजिस्ट्री से अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज
बेगूसराय में अंबेडकर की प्रतिमा पर भगवा झंडा लगाने पर बढ़ा विवाद, बीच- बचाव करने पहुंचे DSP की बात पर भड़के लोग
आईपीएल 2025: चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया