गोड्डा, 6 नवंबर . झारखंड के गोड्डा में एक व्यक्ति को सरेआम गोली दी गई. मंगलवार शाम सिद्धों कान्हु चौक पर त्रिवेणी होटल के सामने यह घटना घटी. डकैता निवासी जॉन किस्कू पर अज्ञात हमलावरों ने लगभग चार राउंड फायरिंग की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे तुरंत महागामा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. घायल ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
जॉन किस्कू अपनी पत्नी के साथ ललमटिया साप्ताहिक हाट से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी किसी ने उसे फोन किया और वह त्रिवेणी होटल के सामने रुक कर बात करने लगा. इसी दौरान दो नकाबपोश हमलावर सफेद बाइक पर आए और जॉन पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने लगभग चार राउंड फायरिंग की और फिर पीरपैंती की ओर भाग निकले. घटना स्थल से पुलिस को तीन खोखे मिले हैं और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है. जॉन किस्कू के बड़े भाई क्लस्टिंग की हत्या पहले ही साहिबगंज में हो चुकी है और छोटा भाई क्लाउड लंबे समय से कई संगीन मामलों में फरार है. हालांकि, जॉन वर्तमान में सामान्य जीवन जी रहा था और डकैता के पैतृक घर को छोड़कर एक अन्य स्थान पर नया मकान बनाकर रह रहा था.
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, मंगलवार शाम एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ हटिया से आ रहा था. उसी समय सफेद रंग की मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उसे गोली मार दी, इसमें वह घायल हो गया. उसे अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पहले सदर अस्पताल रेफर किया गया और अब उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
घटन स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस घायल के परिजनों के भी बयान ले रही है. प्रथमदृष्टया मामले में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस हर आयाम से मामले की तहकीकात कर रही है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
दैनिक राशिफल 06 नवम्बर 2024: बुधवार के दिन जानिए अपनी राशि की स्थिति
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की धमकीः कर देंगे टुकडे-टुकडे-मची खलबली
उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम. उल्टी, बेहोशी और हो गई मौत,..,….
कैंसर का ऐसा घरेलु इलाज, जो लास्ट स्टेज में भी करता है काम..
जो खाए अलसी वो गाये जवानी ज़िंदाबाद और बुढ़ापा बाये बाये, 500 रोगों की एक दवाँ-