लखनऊ, 5 अप्रैल . भाजपा नेता मोहसिन रजा ने शनिवार को वक्फ में घोटाले की बात कही. उन्होंने दावा किया कि 2017 में हमारी सरकार आने के बाद से वक्फ की संपत्ति में भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में लाशों को दफनाने के लिए एक कब्र के लिए पांच लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं.
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, “वक्फ में बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस के कार्यकाल में 2013 में हुए संशोधन के चलते वक्फ बोर्ड ने कई सारी अवैध संपत्तियां अपने पास अर्जित कर लीं. अपने लोगों को वक्फ में बैठाकर लूट करा रहे थे. हमारी सरकार ने लगातार इस पर काम किया. जेपीसी की 38 मीटिंग हुई और इसमें विपक्ष के लोग भी थे. विपक्षी दल अपनी नाकामी छिपा रहे थे, उनके पास कोई जवाब नहीं था. कांग्रेस ने 2013 में संशोधन करके वक्फ को अपार शक्ति दी थी. सुनवाई के लिए कोई फोरम नहीं था. वक्फ बोर्ड ही अदालत बनकर सुनवाई कर रहा था.”
कब्रिस्तान के घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत ही हैरानी की बात है कि कब्रिस्तान में भी घोटाला हुआ. कब्रिस्तान में लोगों को दफनाने के लिए 5 लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं. पिछले कई सालों से यह बात हमारे सामने आ रही थी, जब हमने इस बारे में पता किया तो यह सच्चाई निकली. कई कब्रिस्तानों पर मार्केट बनाए गए हैं. कई मस्जिदों में दुकानें बनाई गई हैं. गरीब मुसलमानों के लिए वे कुछ नहीं कर रहे हैं. उनके साथ अन्याय कर रहे हैं. चंद मुस्लिम जो काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध कर रहे हैं, वे वही लोग हैं, जिन्होंने गलत काम किया.”
विरोध करने वालों पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे अफवाह फैलाए जा रहे हैं कि कब्रिस्तान-मस्जिद मुसलमानों से छीन ली जाएगी. जब कब्रिस्तान की कब्र को आप पांच लाख रुपए में बेचेंगे और गरीबों के पास पैसे नहीं हैं, तो वो कहां जाएगा. भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई होगी. यह बिल सही समय पर पास हुआ है. यह गरीब मुसलमानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हाइपरटेंशन और पौरुष कमज़ोरी को जड़ से मिटा देगी इलाइची ऐसे उपयोग करे ⁃⁃
चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने अमेरिका के कथित पारस्परिक शुल्क का डटकर किया विरोध
यूपी : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में महराजगंज अव्वल
बुमराह की वापसी के साथ एमआई बजाना चाहेगा जीत का बिगुल (प्रीव्यू)
Anjali Arora Sexy Video: सेक्सी वीडियो का तूफान, अंजलि अरोड़ा ने कैसे जीता फैंस का दिल?