Next Story
Newszop

'अकाली दल वारिस' के वॉट्सएप ग्रुप में अमित शाह पर हमले की बात आई सामने, भाजपा ने जांच एजेंसियों से पूछा सवाल

Send Push

चंडीगढ़, 22 अप्रैल . पंजाब के भाजपा नेता फतेहजंग बाजवा ने ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ के वॉट्सएप ग्रुप की लीक चैट को लेकर प्रतिक्रिया दी. फतेहजंग बाजवा ने कहा कि क्‍या पंजाब की इंटेलिजेंस एजेंसी बता पाएगी क‍ि सच्चाई क्या है.

दरअसल, ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ के वॉट्सएप ग्रुप की लीक चैट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर हमले की बात सामने आई है. यह मामला सामने आने के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है.

इस मुद्दे पर से बात करते हुए फतेहजंग बाजवा ने कहा, “पंजाब की इंटेलिजेंस एजेंसी बता पाएगी क‍ि सच्चाई क्या है? क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मौजूद है और उस बात को सच या झूठ बताकर पेश कर दिया जाता है. मैं इतना ही कहूंगा कि पंजाब की स्टेट एजेंसी और राष्ट्रीय एजेंसी को कानून-व्यवस्था पर ध्यान रखना चाहिए.”

पंजाब के राज्यपाल के साथ हुई मुलाकात पर बाजवा ने कहा कि हमने आज राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान फसलों के जलने के कारण किसानों को जो भी नुकसान हुआ है, उस पर बात हुई है. इसके अलावा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात हुई है, जिस पर राज्यपाल भी चिंतित हैं.

बता दें कि ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ अमृतपाल सिंह की पार्टी है. लोकसभा चुनाव 2024 में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी, उसने कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा को करीब 2 लाख वोटों से हराया था.

उल्लेखनीय है कि सांसद अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बंद है. अमृतपाल सिंह के समर्थक और उससे सहानुभूति रखने वाले उसे 1984 में भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए सिख अलगाववादी जनरैल सिंह भिंडरावाले की परंपरा का एक नया नेता मानते हैं. अमृतपाल खुद भी भिंडरावाले को अपने लिए प्रेरणा मानता है.

अमृतपाल सिंह जेल जाने से पहले अलगाववादी दुष्प्रचार कर रहा था.

शक्ल और नेवी ब्लू पगड़ी, सफेद चोला व तलवार के आकार की कृपाण धारण करने के कारण उसकी तुलना भिंडरावाले से की जाने लगी थी.

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now