मुंबई, 14 अप्रैल, . पीएनबी घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने आरोपी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है. हालांकि उनका कहना है कि चोकसी की भारत वापसी इतना आसान नहीं होगी.
हरिप्रसाद एसवी ने से कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि आखिरकार चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसे लाने में कितना टाइम लगेगा यह सोचने वाली बात है. पिछली बार उसे वापस लाने की कोशिश नाकाम हो गई थी. हालांकि इस बार उम्मीद है, भारत सरकार भी सक्षम है कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए लेकिन अगर उसे नहीं लाया जा सका तो यह हमारी नाकामी होगी.”
उन्होंने कहा, मेहलु को वापस लाने से बड़ा सवाल वो पैसा है जिसे लेकर वह भागा है. उस पैसे को वापस लाना सबसे बड़ा मकसद होना चाहिए. पीड़ितों को इंसाफ तभी मिलेगा जब पैसा वापस आएगा.
इस बीच चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि उनके मुवक्किल का प्रत्यर्पण आसान नहीं होगा, क्योंकि संजय भंडारी मामले में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया था.
इस साल की शुरुआत में, लंदन की एक अदालत ने भारत की जेल प्रणाली के भीतर ‘यातना और प्रणालीगत दुरुपयोग के जोखिम’ का हवाला देते हुए, धन शोधन और कर चोरी के आरोपों में भारतीय अधिकारियों द्वारा वांछित रक्षा सलाहकार भंडारी के प्रत्यर्पण को रोक दिया था.
अग्रवाल ने कहा, “उनके लिए अपील दायर की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति वहां के इलाज से खुश है, तो उसे वहीं इलाज करवाना चाहिए. पत्नी, वकील और डॉक्टर को अपनी पसंद का विकल्प होना चाहिए. लोग अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजते हैं, तो आप पूछेंगे की वह भारत में शिक्षा क्यों नहीं लेते? यह व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद है. इसके अलावा, भारत में उनके लिए सुरक्षा जोखिम हैं और उनका मानना है कि जैसे ही वे आएंगे, उन्हें मानवाधिकारों के अनुसार उचित व्यवहार नहीं मिलेगा.”
चोकसी के वकील ने कहा, “अगर वे (चोकसी) यहां आते हैं, तो राजनीतिक और मीडिया के दबाव के कारण, उनका मानना है कि निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो सकती है.” उन्होंने कहा कि हम अपने मुवक्किल का चट्टान की तरह बचाव करेंगे.
हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी चिकित्सा उपचार के लिए बेल्जियम गया था जिसके बाद से वह वहीं था. भारत छोड़ने के बाद से वह 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.
चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. इस मामले में नीरव मोदी के अलावा उसकी पत्नी ऐमी, उसका भाई निशाल भी आरोपी है.
65 वर्षीय चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में ‘निवास कार्ड’ प्राप्त करने के बाद रह रहा है.
चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं. अपनी पत्नी की मदद से चोकसी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम में रहने का वीजा हासिल कर लिया.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'