Next Story
Newszop

मेहुल चोकसी को 10 साल बाद गिरफ्तार करना केंद्र सरकार की नाकामी है : राजेश ठाकुर

Send Push

रांची, 14 अप्रैल . झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी को बहुत पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.

के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “यह केंद्र सरकार की नाकामी है, जिन्होंने मेहुल चोकसी को 10 साल तक खुलेआम घूमने दिया. वरना, उसे बहुत पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया होता. हमने इस पर पहले ही कार्रवाई की थी. सरकार के पास सभी संसाधन हैं, लेकिन उनके पास कार्रवाई करने की इच्छाशक्ति नहीं है. अब दबाव है और अगर विपक्ष का यह दबाव जारी रहा, तो जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे, उन्हें अंततः न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.”

राजेश ठाकुर ने आंबेडकर जयंती पर कहा, “बाबा साहेब हमारे और भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं. जब से अमित शाह ने उनको अपमानित करने का काम किया है, तब से हम देख रहे हैं कि मौजूदा सरकार किस तरह उनका (बाबा साहेब) अपमान कर रही है. पहले उन्होंने सदन में उनका अपमान किया और फिर बार-बार बाबा साहेब के बनाए संविधान के साथ छेड़छाड़ की गई. जैसा कि आज आप देख सकते हैं कि जिस तरह से राहुल गांधी ने बाबा साहेब के सम्मान की लड़ाई शुरू की है, उससे लोग प्रभावित हो रहे हैं और जो न्याय संविधान निर्माता को देना चाहते थे, वो हम दे रहे हैं.”

उल्‍लेखनीय है क‍ि हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी चिकित्सा उपचार के लिए बेल्जियम गया था, जिसके बाद से वह वहीं था. भारत छोड़ने के बाद से वह 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.

चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. इस मामले में नीरव मोदी के अलावा उसकी पत्नी ऐमी, उसका भाई निशाल भी आरोपी है.

65 वर्षीय चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में ‘निवास कार्ड’ प्राप्त करने के बाद रह रहा है.

चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं. अपनी पत्नी की मदद से चोकसी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम का वीजा हासिल कर लिया.

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now