New Delhi, 20 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत होगी.
प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा होगी.
इस दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण समीक्षा करेंगे और व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, नवाचार, रक्षा-सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में प्रगति पर चर्चा करेंगे.
दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे. यात्रा के दौरान दोनों पक्ष ‘समग्र रणनीतिक साझेदारी’ की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 25 से 26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. यह यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर होगी. प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी और डॉ. मुइज्जू के राष्ट्रपति कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा होगी.
प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह के “मुख्य अतिथि” होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मुइज्जू से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों देश ‘समग्र आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसकी रूपरेखा अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान तय की गई थी.
यह यात्रा भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और विजन महासागर के तहत भारत-मालदीव के विशेष संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.
–
डीएससी
The post पीएम मोदी की ब्रिटेन और मालदीव यात्रा, रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा नया आयाम appeared first on indias news.
You may also like
Kia Carnival की छुट्टी करने आ रही है MG M9, इलेक्ट्रिक अंदाज में धमाकेदार एंट्री
सिर्फ 30 दिन कोल्ड ड्रिंक छोड़ने से शरीर में होते हैं ये चमत्कारी बदलाव, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
रोहित शर्मा और सहवाग के रिकॉर्ड हैं खतरे में, ऋषभ पंत के पास मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरी उपलब्धि हासिल करने का मौका
किसानों की 20वीं किस्त: आधिकारिक तारीख आखिर कब आएगी? जानिए अब!
हिमाचल में 850 से अधिक स्कूल बने एक्सीलेंस के केंद्र, शिक्षा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान