मुंबई, 18 अप्रैल . भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि उन्हें मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पांड्या की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह कभी हार नहीं मानते और हर मौके पर टीम की अगुवाई आगे बढ़कर करते हैं.
पिछले हफ्ते तक एमआई की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए. पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. हार्दिक खुद अब आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं, उनके साथ कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर भी हैं.
जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “हार्दिक पंड्या एक अलग ही शख्सियत हैं. चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो, फील्डिंग हो या मैदान के बाहर का माहौल, वह हर जगह टीम का नेतृत्व करते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. हार मानना उन्हें आता ही नहीं. पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन इस साल उन्होंने शुरुआत में अच्छे नतीजे न मिलने के बावजूद अपना आत्मविश्वास नहीं खोया.”
उन्होंने यह भी कहा कि एमआई की वापसी की असली शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस रोमांचक मैच से हुई, जिसे उन्होंने 12 रन से जीता था. जडेजा ने कहा, “मेरा मानना है कि असली बदलाव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच से आया. वह मैच लगभग हाथ से निकल गया था. ज्यादातर टीमें हार मान लेती, लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार नहीं मानी और यही हार्दिक पांड्या का असली व्यक्तित्व है. वह मैच शायद पूरे सीजन का रुख बदलने वाला था. ताजा जीत आसान थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स वाला मैच दिखाता है कि हार्दिक और मुंबई इंडियंस किस मिट्टी के बने हैं. जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर होते हैं, चाहे एक ओवर में 10, 12 या 15 रन चाहिए हों, तब भी लगता है कि मैच जीतने की उम्मीद है.”
अब आईपीएल 2025 की अंकतालिका में एमआई सातवें स्थान पर है. टीम की कोशिश होगी कि रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले में जीत की हैट्रिक पूरी करे.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Rashifal 20 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिला जुला, काम होंगे पूरे, मिलेगा आर्थिक लाभ, जाने राशिफल
Uddhav On Raj Thakerey: राज ठाकरे के हाथ मिलाने वाले बयान पर आई उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया, रख दी ये शर्त
Rajasthan: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से बोल दी है बात
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध, बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान, लेकिन फिर..!! ⑅
कूनो नेशनल पार्क के बाद अब ये अभ्यारण्य बनेगा चीतों का नया आशियाना, राजस्थान-मध्यप्रदेश चीता कॉरिडोर को मिलेह्गा नया आयाम