मुंबई, 23 अप्रैल . सेलिब्रिटी शेफ और लेखक विकास खन्ना ने फैंस को अपना एक किस्सा सुनाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि वह बचपन में क्लबफुट से पीड़ित थे. उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में फैंस को बताया. क्लबफुट एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण उन्हें बचपन में टेढ़े पैरों की समस्या से जूझना पड़ा था.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खन्ना ने बताया कि किस तरह से उन्हें बचपन में टेढ़ें पैरों की वजह से दौड़ने और अन्य काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इस समस्या से निजात पान के लिए उन्होंने क्लबफुट सर्जरी भी करवाई थी.
खन्ना ने बचपन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह दिल्ली में क्लबफुट की सर्जरी के बाद अपने पैरों पर पट्टी बांधे अपनी मां की गोद में बैठे दिखाई दिए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं जीवन में इतनी दूर कैसे पहुंच गया. उस समय, जब लोग मेरी मां से मेरे बेढंगे पैरों के बारे में पूछते थे और मुझे दौड़ने में दिक्कत होती थी. तब मां मुस्कुराती थीं और कहती थीं, “वह एक दिन उड़ेगा. शायद इसी बात ने जादू कर दिया. उनका भरोसा कभी डगमगाया नहीं.”
विकास खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करते हैं और उनके प्रति अपना गहरा प्यार और प्रशंसा व्यक्त करते रहते हैं. उनके पोस्ट उनके बॉन्ड को उजागर करता हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफ विकास खन्ना हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में जज के रूप में नजर आए थे. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अभिनेता गौरव खन्ना ने जीता है.
गौरव खन्ना ने कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जीतना बिल्कुल अवास्तविक लगता है. इस शो ने मुझे पूरी तरह से मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दिया. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है.”
प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जज विकास खन्ना ने कहा, “इस शो में गौरव का परिवर्तन उल्लेखनीय था. शुरुआत में मुझे संदेह था कि क्या उसका आत्मविश्वास गलत था, लेकिन समय के साथ मैंने जो देखा वह शुद्ध विकास था. उसका सफर सीखने, अनुकूलन करने और कभी हार न मानने की शक्ति का प्रतीक है. गौरव ने वास्तव में यह जीत अर्जित की है और मैं उसके लिए इससे अधिक खुश नहीं हो सकता!”
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन