नई दिल्ली, 7 जुलाई . शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीत लिया है, जिसके साथ पांच मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद गिल ने बताया कि पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम में कोई घबराहट नहीं थी.
गिल ने ‘जियो-हॉटस्टार’ पर कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमने मैच जीता. आप चाहें जितने भी रन बना लें, अगर टीम नहीं जीतती, तो ऐसा नहीं लगता कि आपने कुछ हासिल किया है. टेस्ट कप्तान के तौर पर यह मेरी पहली जीत है. हमने यह कारनामा ऐसे मैदान पर किया, जहां भारत ने पहले कभी टेस्ट नहीं जीता था. यही बात इसे और भी खास बनाती है. चाहे जीत मिले या हार, प्रेरणा हमेशा बनी रहती है. पहला टेस्ट हारने के बाद, हम घबराए नहीं थे. पता था कि अगर हम लगातार 400-450 रन बनाते हैं, तो गेंदबाज हमें मैच में वापस लाएंगे.”
गिल ने आगे कहा, “बड़े सवाल यह थे कि क्या हम 20 विकेट ले सकते हैं? क्या हम विशाल स्कोर कर सकते हैं? लेकिन पता था कि हम पिछले मैच को जीतने के बेहद करीब थे. अगर हमने आधे मौके बचाए होते, तो वहां नतीजा अलग हो सकता था. मुझे खासतौर पर अपने तेज गेंदबाजों पर गर्व है. जब आपके तेज गेंदबाज 16-17 विकेट लेते हैं, तो कप्तान के लिए काम बहुत आसान हो जाता है.
शुभमन गिल इस बात से खुश थे कि उनकी टीम ने दोनों पारियों में विशाल स्कोर बनाया और जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी के बावजूद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. उन्होंने कहा, “बुमराह ने यह मैच नहीं खेला, लेकिन भारत के पास डेप्थ है. हमारे गेंदबाजों ने दिखाया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं. वह किसी भी परिस्थिति में 20 विकेट ले सकते हैं.”
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस सीरीज में अब तक गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेलीं. गिल अब तक चार पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बना चुके हैं. वह इस सीरीज सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसमें बुमराह के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने की उम्मीद है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना
गोवा से 150 किमी की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, घूमने का बनाएं प्लान
Boss ने छुट्टी पर गई महिला से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही हुई आगबबूला