बोकारो, 8 नवंबर . झारखंड के बोकारो जिले के चिरा चास के ग्रामीणों को केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. वहां के लोग इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं. वहां के ग्रामीणों की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की उत्थान, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने से लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. वहीं, गांव के लोगों ने यह भी बताया कि यहां गरीबों के उत्थान और उन्हें सस्ती दवाई मिले, इसके लिए जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं.
पीएम जन औषधि केंद्र को लेकर लोगों की राय क्या है और उन्हें इसका कैसे फायदा मिल रहा है. इसके बारे में चिरा चोसा में स्थित जन औषधि केंद्र के दुकानदार रोहित सिंह ने बताया कि जो लोग यहां दवा लेने आते हैं. वह बताते हैं कि जिन दवाओं का इस्तेमाल वह कर रहे हैं. उसकी पहले जितनी कीमत चुकानी पड़ती है. अब जन औषधि केंद्र से वही दवा खरीदने पर आधी कीमत चुकानी पड़ती है. इससे जेब पर बोझ कम पड़ता है.
उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि दवा पर खर्च होने वाला उनका बजट आधे से भी कम हो गया है. दुकानदार ने कहा कि मैं इसके जरिए लोगों का भला कर पा रहा हूं और इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनकी इस योजना की वजह से मुझे समाज के लोगों की सेवा करने का मौका मिला.
उन्होंने आगे कहा कि गांव के लोग जो दवा खरीदने से पहले सोचते थे कि यह उनके बजट में होगा कि नहीं, पैसे की चिंता करते थे. उनको भी अब दवा खरीदने के लिए सोचना नहीं पड़ता है, क्योंकि, जन औषधि केंद्र से उन्हें काफी सस्ती दवाएं मिल जाती है.
रोहित सिंह ने बताया कि उन्होंने बी-फार्मा किया है और एक साल से बोकारो में जन औषधि केंद्र चला रहे हैं. ऐसे में उनको इसके रूप में रोजगार भी मिला है.
वहीं, जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदकर लाभ पाने वाले उमेश कुमार महतो ने कहा कि पीएम मोदी की वैसे तो लगभग सभी योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. लेकिन, उनके द्वारा जो यह जन औषधि केंद्र चलाए जाने की योजना है, इसका सबसे ज्यादा फायदा लोगों को हो रहा है. इस योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रहा है. यह योजना व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यह हर परिवार और हर व्यक्ति की जरूरत है और इसके जरिए सबको लाभ मिल रहा है. पहले जहां महंगी दवाइयों ने लोगों को परेशान कर रखा था. वहीं, जन औषधि केंद्र से मिलने वाली दवाओं की कीमत काफी कम है. जिससे लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है. इस योजना से सबको फायदा है, चाहे वह अमीर हो, गरीब हो या कोई भी हो.
जन औषधि केंद्र को लेकर एक और ग्राहक रूपेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जन औषधि केंद्र की योजना सबसे बेहतरीन है. इसकी वजह से अब हमें सस्ती दवाइयां मिल पा रही हैं. इस योजना के जरिए गरीबों को खूब फायदा मिल रहा है और इस योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है.
–
जीकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका में इन H-1B जीवनसाथियों के सामने खड़ी है बड़ी मुश्किल! कई भारतीयों का टूट सकता है सपना
कब्र खोदकर निकाला जाएगा कांग्रेस नेता का शव, मप्र हाईकोर्ट ने दिया री-पोस्टमार्टम का आदेश
इंदौर में बना 58वां ग्रीन कॉरिडोर, ब्रेन डेड महिला की किडनी से दो मरीजों को मिला नया जीवन
Rajgarh News: ब्यावरा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों का हंगामा, समझाइश के बाद शुरू हुई नीलामी
डोलान्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ? US का दावा- FBI ने किया ईरानी षड्यंत्र विफल