Top News
Next Story
Newszop

पोस्टर सियासत : अर्जुन की भूमिका में राहुल, तो अखिलेश बने कृष्ण

Send Push

वाराणसी, 8 नवंबर . उत्तर प्रदेश में उपचुनाव विधानसभा के बीच सपा व भाजपा का पोस्टर वार थम नहीं रहा है. नारों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगातार लगाए जा रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा नेता ने एक होर्डिंग लगाया है. इसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अर्जुन की भूमिका में हैं, जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव कृष्ण बने हैं.

समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने यह पोस्टर शहर में लगवाया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को अर्जुन और अखिलेश यादव को कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है. महाभारत का दृश्य और रथ पर सवार राहुल-अखिलेश रणभूमि में दिख रहे हैं. इसके अलावा इसमें कुछ गीता के श्लोक भी लिखे गए हैं.

इस होर्डिंग के बारे में आलोक सौरभ ने बताया कि प्रदेश में 2012 से 2017 तक जो विकास की लहर थी, वह दोबारा आनी चाहिए. कहा कि इस पोस्टर के जरिए विधानसभा चुनाव 2027 को दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि सपा की सरकार में लोग खुशहाल थे. उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा कि जिस प्रकार से सपा सरकार में विकास हुए. रोजगार मिला, वैसे ही सरकार फिर 2027 में बने. राहुल गांधी योद्धा की भूमिका में हैं. सारथी की भूमिका में अखिलेश हैं. हम लोग कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं. 2027 में हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच पोस्टर वार चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान के बाद सपा के लोग हर दिन पोस्टर जारी कर जवाब दे रहे हैं.

विकेटी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now