jaipur, 2 अक्टूबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Thursday को कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का उत्सव है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि सत्य का मार्ग चाहे कितना भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो, समाधान का पुल हमेशा बनता है.
Thursday को कोटा में 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए Chief Minister ने कहा कि यह मेला महज एक उत्सव नहीं बल्कि Rajasthan की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है.
सीएम शर्मा ने कोटा दशहरा मेले को अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए पूरे India में प्रसिद्ध बताया. उन्होंने कहा कि यह देश-विदेश से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है और धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मनोरंजन और लोक परंपराओं का संगम है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भगवान श्री राम ने रावण का नाश करके और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुख-समृद्धि पहुंचाकर रामराज्य की स्थापना की. ऐसे में राज्य Government ईश्वर के सिद्धांत पर चलते हुए महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है.
वहीं, Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा का दशहरा मेला परंपरा और संस्कृति का एक ऐतिहासिक प्रतीक है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है.
उन्होंने याद दिलाया कि श्री राम ने लोगों को एकजुट करके और धर्म की सेना का निर्माण करके अहंकारी रावण को हराया था. मैं यहां मौजूद लोगों से राष्ट्र और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने का आग्रह करता हूं.
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के स्वदेशी के आह्वान को दोहराते हुए इस कहा कि इससे देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा. वहीं, GST दरों में कमी से स्वदेशी उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को सीधा लाभ हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष लोग मेले में बड़ी संख्या में हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पाद खरीदकर बचत का जश्न मना रहे हैं. यह आयोजन कारीगरों और शिल्पकारों के लिए नई समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा.
इस अवसर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने Chief Minister भजनलाल शर्मा को India का सबसे बड़ा 233 फीट का रावण का पुतला बनाने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया.
–
एकेएस/पीएसके
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम