पटना, 12 अप्रैल . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को यहां विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके अध्यक्ष लालू यादव “अराजकता के प्रतीक” हैं.
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में बिहार में एक भी काम नहीं हुआ. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के बाद से 2005 तक बिहार में 10 विश्वविद्यालय थे. लालू यादव के राज में कितने विश्वविद्यालय खुले? एनडीए के शासनकाल में 2005 से लेकर 2025 तक कई विश्वविद्यालय खुले. आज बिहार में 33 विश्वविद्यालय हैं.
उन्होंने कहा, “राजद के शासनकाल में बिहार के लिए क्या किया गया, यह तो वे लोग बताएं. हम लोग यही जानना चाहते हैं. राजद के काल में कुछ नहीं हुआ. लालू यादव के काल में कितने मेडिकल कॉलेज खुले, यह बताए. इसलिए हम लोग जनता से आग्रह करते हैं कि लालू यादव को वोट नहीं देना चाहिए. लालू अराजकता के प्रतीक हैं. न मेडिकल कॉलेज खोलने वाला, न विश्वविद्यालय खोलने वाला, न युवाओं को रोजगार देने वाला यही लालू यादव का राज था.”
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ मौजूदा कार्यकाल में 50 लाख लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी दे चुके हैं. एनडीए का शासन बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सड़क, बिजली, पानी गांव-गांव तक पहुंचाया है. हमें भविष्य का बिहार बनाना है, विकसित बिहार बनाना है. इसकी कल्पना को लेकर चलने वाले एनडीए को वोट देना चाहिए.
एनडीए के नेतृत्व को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं और उसी को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक हुई है. प्रधानमंत्री का बिहार को विकसित बनाने में पूरा सहयोग है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
इस महिला को सेक्स की इच्छा हुई तो कुत्ते से बना डाला संबंध, सोशल मीडिया पर भी वीडियो किया पोस्ट ㆁ
आज का मिथुन राशिफल, 13 अप्रैल 2025 : खर्च के साथ आज खुशी मनाने का भी मौका मिलेगा
लड़कियों के बैठने के तरीके से जाने उनके सारे राज, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड तो नहीं बैठती ऐसी ㆁ
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ㆁ
मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक करोड़ों की प्रॉपर्टी, हाई कोर्ट के आदेश पर सबसे पावरफुल IAS की होगी CBI जांच….