Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही Political दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. Political दल अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान कर रहे हैं.
इस क्रम में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बांका जिले की कटोरिया विधानसभा सीट से सलोमी मुर्मू को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है.
Patna में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें चुनाव चिन्ह सौंपा.
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सलोमी मुर्मू ने कहा कि कटोरिया ही नहीं, पूरे बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वे विकास और सम्मान की राजनीति को गांव-गांव पहुंचाएंगी.
सलोमी ने कहा कि जनता अब परंपरागत पार्टियों के खोखले वादों से तंग आ चुकी है और जन सुराज को एक उम्मीद के तौर पर देख रही है.
उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर प्रशांत किशोर के विचारों को आगे बढ़ाएंगी. प्रेस वार्ता में अनिल गौतम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने सलोमी को शुभकामनाएं दीं और कटोरिया में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
वहीं, पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भी Wednesday को पार्टी सिंबल दिया गया. वह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा डॉ. संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
भाजपा ने तारापुर से उप Chief Minister सम्राट चौधरी को चुनावी समर में उतारा है. ऐसे में तारापुर का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी थी.
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. फिलहाल वे पार्टी में इसी भूमिका में रहेंगे, जिसे अभी निभा रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले करोड़ों की संपत्ति की भाई के नाम, आखिर क्यों किया ऐसा?
विशेषज्ञों ने आईफोन 17 सीरीज से दीयों और मोमबत्तियों के त्योहार दिवाली के फोटोग्राफ क्लिक करने के दिए टिप्स
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज` की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?? लड़का: अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है.. पढ़ें आगे
Virat Kohli's Cryptic Post Goes Viral : आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब…विराट कोहली की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल