धनबाद, 16 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई के विरोध में धनबाद शहर में धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उन पर लाठी-डंडे से हमला किया गया.
इस हमले में एक दैनिक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद शाहिद को गंभीर चोट आई है. उनका इलाज धनबाद के सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. कई पत्रकारों के मोबाइल छीन लिए गए. हालांकि, बाद में मोबाइल लौटा दिए गए. इस घटना पर धनबाद प्रेस क्लब सहित झारखंड के पत्रकार संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है.
हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और आंदोलन की रणनीति को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक हुई है. गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “झारखंड कांग्रेसियों का धनबाद में बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन? दौड़ा-दौड़ाकर पत्रकारों की पिटाई. राहुल गांधी जी ने कांग्रेस को आखिरकार मज़बूत कर ही दिया.”
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं का समूह नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ धनबाद में प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर किसी विवाद को लेकर आपस में उलझ पड़े और मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद कुछ पत्रकार इस घटना की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे, तो जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाई भड़क उठे.
उन्होंने प्रेस फोटोग्राफर मोहम्मद शाहिद की नाक पर सरिया से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरापर्सन संजय समेत कई पत्रकारों के मोबाइल फोन छीन लिए गए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकारों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस हमले के विरोध में धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
पटना में फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया खुलासा
पाखंडी बाबाओं के खिलाफ जागरूकता की आवश्यकता: एक वायरल वीडियो की कहानी
सड़क पर उड़ती कार का रहस्यमय वीडियो वायरल, जानें सच्चाई
अर्जेंटीना में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को 3 दिन तक कमरे में बंद रखा
दिल्ली में चोरी की वारदात: परिवार को भारी नुकसान