पटियाला, 10 सितंबर . पंजाब की पटियाला केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला सुधीर सूरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी द्वारा किया गया.
जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह ने जेल में ही फेक एनकाउंटर मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे रिटायर्ड डीएसपी गुरबचन सिंह, इंस्पेक्टर सूबा सिंह और ड्रग्स तस्करी के मामले में सजा काट रहे इंस्पेक्टर इंदरजीत पर अचानक हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि हमला जेल के भीतर किसी मामूली कहासुनी के बाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गया. इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि संदीप के पास हथियार कैसे पहुंचा.
हमले में घायल तीनों पुलिस अधिकारियों को तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
संदीप सिंह उर्फ सनी, सुधीर सूरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी है और पहले से ही जेल में बंद है. उसके खिलाफ पहले भी जेल के भीतर हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.
फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं और जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह हमला Wednesday दोपहर तकरीबन 12 बजे हुआ था और हमला करने वाला सुधीर सूरी कत्ल के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद था.
आरोपित को उक्त अधिकारियों के बैरक में बंद किए जाने के बाद फोन इस्तेमाल किए जाने पर सूचना जेल अधिकारियों तक पहुंचना हमले का कारण बताया जा रहा है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख` कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…
पति के घर से भागी प्रेमिका ने` चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
रात को सोने से पहले भूलकर भी` न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस सफलता और सनी संस्कारी की कमाई में गिरावट
ऊंट के आंसुओं से सांप के जहर का इलाज: नई रिसर्च में खुलासा