– सौ अथवा इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का घर-घर जाकर किया जायेगा सम्मान
इंदौर, 01 अक्टूबर . प्रतिवर्ष की भांति आज बुधवार (एक अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर Madhya Pradesh के सभी जिलों में वृद्धजनों के सम्मान और सेवा के लिए समर्पित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सौ अथवा इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का घर-घर जाकर सम्मान किया जाएगा.
इंदौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आस्था वृद्धजन आश्रम कल्याण मित्र समिति परदेशीपुरा इंदौर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें अंतःवासियों का सम्मान, वृद्धजनों की सेवा में समर्पितजनों का सम्मान किया जायेगा. इंडोर गेम केरम, लूडो, शतरंज, गीत, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशंसा पत्र वितरण अनेक कार्यक्रम होंगे.
इंदौर जिले में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों का शतायु सम्मान शाल, श्रीफल, फूल माला के साथ उनके निवास स्थान पर जाकर किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एस.डी.एम. तथा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम इंदौर को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही वृद्धाश्रम में निवासरत् वृद्धजनों को संस्था स्तर पर ही सम्मान किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा जिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करेंगे. Generation Gap दूर करने के लिए महाविद्यालय/विद्यालयीन छात्र/छात्राओं और युवाओं के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम उच्च शिक्षा/शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जायेंगे.
तोमर
You may also like
कारपेंटर की बेटी ने महिला विश्व कप के पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, टीम इंडिया के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड
Rajasthan: भजननलाल कैबिनेट का होने जा रहा दशहरा के बाद विस्तार! बनाए जा सकते हैं 6 मंत्री
वरिष्ठ नागरिक परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र की भी धरोहर: भजनलाल शर्मा
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
आरबीआई ने रेपो रेट 5.5 फीसदी पर रखा बरकरार, जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया