जालौन, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जालौन की धरती से Samajwadi Party पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आज सपा मुखिया के बयान को पढ़ रहा था, उन्हें India के सामाजिक न्याय के पुरोधाओं और संत परंपरा में सांप्रदायिकता दिखती है और दंगाइयों में शांति के दूत नजर आते हैं, लेकिन डबल इंजन Government ने दंगा-फसाद करने वाले शांति के कथित दूतों, बेटियों व व्यापारियों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा करने वालों की जगह बता दी है. यह भी तय कर दिया गया है कि दंगा और दंगाई, अपराध-अपराधियों के साथ खड़े होने वालों की जगह कहां होनी चाहिए.
Chief Minister ने Thursday को 1,900 करोड़ से अधिक की 305 विकास परियोजनाओं की सौगात जालौनवासियों को दी. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया. सीएम योगी ने दीपावली से पहले इन योजनाओं के लिए जालौनवासियों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्योहार चल रहे हैं. कुछ लोगों को गलतफहमी हुई. उन्हें लगा कि जैसे सपा Government के समय उनके द्वारा उत्सवों-त्योहारों के पहले दंगा किया जाता था, हिंदुओं के उत्साह पर पानी फेरने का कार्य होता था, यही कार्य वे अब भी कर लेंगे, लेकिन वे भूल गए कि यह भाजपा की डबल इंजन की Government है. यह Government दंगाइयों के सामने नाक नहीं रगड़ती, बल्कि दंगाइयों को नाक रगड़वाकर त्योहारों के उत्साह को सुरक्षा और सम्मान के साथ आगे बढ़ाती है. 2017 के पहले त्योहारों में दंगाई उत्साह को भंग करते थे.
सीएम योगी ने कहा कि सपा को सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारक अच्छे नहीं लगते थे. वे इन्हें तोड़ने की बात करती थी. Samajwadi Party ने सत्ता में आते ही सामाजिक न्याय व दलित उत्थान से जुड़े महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों को समाप्त करने की घोषणा की थी. Samajwadi Party ने 2012 में सत्ता में आते ही प्रदेश में एक जनपद, एक माफिया पैदा करके अराजकता फैलाना प्रारंभ कर दिया था. यह लोग नौजवानों के रोजगार पर डकैती और बेटी की सुरक्षा पर सेंध लगाते थे. उस समय इनके नेता कहते थे कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस समाजवादी आंदोलन को डॉ. राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह जैसे चिंतकों ने ऊंचाई दी थी, वह सपा आज गुंडे, पेशेवर माफिया व अपराधियों का जमावड़ा बन गई है. 2017 के पहले भी लोग कहते थे कि देख सपाई, बिटिया घबराई. यह भी कहते थे कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, देखो होगा सपा का गुंडा. यह लोग गरीबों को लूट रहे थे. राशन, मकान, शौचालय, राहत कार्य, विकास, रोजगार नहीं मिल रहा था. डबल इंजन Government को आपने समर्थन दिया तो प्रदेश में गरीब उत्थान के अनेक कार्य हुए.
–
विकेटी/एसके
You may also like
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम