नई दिल्ली, 21 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को “छिटपुट युद्ध” कहने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को उन पर सेना का अपमान और “पाकिस्तान के यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की तरह” बात करने का आरोप लगाया.
शहजाद पूनावाला ने समाचार एजेंसी से कहा, “नौ आतंकी कैंप, 11 मिलिट्री बेस तबाह कर दिए गए, 100 से ज्यादा आतंकी और 70 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. पहली बार न्यूक्लियर पावर देश में भारतीय सेना ने इस प्रकार का पराक्रम दिखाते हुए कार्रवाई की. लेकिन उनके लिए यह छिटपुट घटना और थोड़ी सी एक्टिविटी है. वे सेना का अपमान और पाकिस्तान के यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की तरह बात कर रहे हैं. कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों एक ही जुबान बोल रहे हैं. पाकिस्तान में युद्ध हारने के बाद फील्ड मार्शल बनाए जा रहे हैं और यहां पर कांग्रेस पार्टी में बैठे हुए फेल मार्शल पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहे हैं.
पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस ने पहली बार सेना का अपमान नहीं किया है. सड़क का गुंडा बोलना, सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगना. जिस प्रकार भारतीय सैन्य शक्ति का अजय राय समेत कई कांग्रेस नेताओं ने अपमान किया. कांग्रेस की प्रवृत्ति यह है कि सेना का अपमान करो, पाकिस्तान को बोलो भाई जान.”
जयराम रमेश के दुनियाभर में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की ऑल पार्टी डेलिगेशन को ध्यान भटकाने वाला बताए जाने पर पूनावाला ने जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा, “पहले सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया और अब डिप्लोमैटिक एक्सरसाइज की जा रही है, जिससे पाकिस्तान बेनकाब होगा. पता नहीं जयराम रमेश क्यों इतने खफा हैं कि इसे ध्यान भटकाने वाला बता रहे हैं. वे इसे पीआर एक्सरसाइज बता रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की पीआर एक्सरसाइज तो कांग्रेस लगातार कर रही है. कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तानी मीडिया में दिखाए जा रहे हैं. पाक को क्लीन चिट देना कांग्रेस की पुरानी आदत है. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है. कांग्रेस पाकिस्तान परस्ती दिखाते हुए पाकिस्तान पर हमारे डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का विरोध कर रही है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भोपाल-इंदौर मेट्रो पर संकट के बादल? तुर्की की बड़ी कंपनी पर क्यों टिकी हैं जांच एजेंसियों की निगाहें?
India-Pakistan dispute: भारत ने 8 दिन में दूसरे पाकिस्तानी अफसर को देश छोड़ने का फरमान सुनाया
महाराजगंज में एआरटीओ की मानवता: बेटे ने मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता का चालान भरा
हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम: घर के लिए बेहतरीन विकल्प
22 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से