नई दिल्ली, 6 अप्रैल . दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद यमुना की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीवर की बेहतर सफाई के लिए मुंबई से एक अत्याधुनिक मशीन ट्रायल के लिए मंगाई गई है. मंत्री प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में रविवार को इसका ट्रायल हुआ.
दिल्ली सरकार ने सीवर की सफाई के लिए मुंबई से एक मशीन मंगवाई है. इस मशीन से अत्याधुनिक तरीके से सफाई होगी और किसी भी व्यक्ति को सीवर में उतरना नहीं पड़ेगा. सीवर में जमी गाद इस मशीन से आसानी से निकल जाएगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस मशीन का ट्रायल करवाया और कहा कि दिल्ली में बारिश के समय जल भराव जैसी समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी.
नई दिल्ली विधायक ने कहा, “दिल्ली में नालों और सीवर लाइनों से गाद निकालने का काम नहीं हुआ था. ऐसा नहीं है कि पिछले एक-दो साल, बल्कि पिछले 10-20 साल से यह काम नहीं हुआ. इसलिए जब भी बारिश होती थी, सभी नाले भर जाते थे और सड़क पर पानी आ जाता था. पानी लोगों के घरों में घुस जाता था. इसलिए, हमने यह बड़ी मशीन मंगाई और कोशिश है कि हर विधानसभा में एक मशीन हो, ताकि सारे सीवरों की सफाई अच्छे से पूरी हो सके.”
उन्होंने बताया, “सीसीटीवी कैमरों से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 100 प्रतिशत सीवर की सफाई पूरी हो चुकी है या नहीं. हमारी यह कोशिश है कि मानसून में कहीं पर भी जलभराव न हो, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.”
मुंबई से मंगाई गई मशीन के संदर्भ में उन्होंने कहा, “मुंबई से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीन की पाइप काफी अंदर तक चली जाती है. हमारी कोशिश है कि किसी भी मजदूर को सीवर में न उतरना पड़े. इसके लिए यदि कोई भी अत्याधुनिक मशीन हमें मंगवानी पड़े, तो हम उसे लेंगे. यह मशीन पहले से मुंबई में चल रही है और फिर गुजरात में भी चल रही है. आज यह मशीन हमारे दिल्ली में एक ट्रायल डेमोंस्ट्रेशन के लिए मुंबई से आई है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
न्याय के तराजू पर भी वक्फ बिल जब तुलेगा तो सही दिशा पकड़ेगा : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में ऊंट पालकों के कल्याणार्थ करेंगे और अधिक बेहतर काम : डॉ. अनिल कुमार पूनिया
टाटा मोटर्स करीब एक हजार अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थाई पदों पर करेगा चयन
कार्ड धारकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार समय पर मिले खाद्यान्न सामग्री : खाद्य मंत्री बघेल
छत्तीसगढ़ में भू-जल की स्थिति चिंताजनक : पांच विकासखंड क्रिटिकल और 21 विकासखंड सेमी क्रिटिकल