जम्मू, 27 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं. वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई. इसे लेकर Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोबाइल नेटवर्क और बिजली बहाल होने से संबंधित जानकारी दी.
Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मुझे देश के विभिन्न हिस्सों से कॉल और संदेश मिल रहे हैं, जिनमें जम्मू संभाग में रहने वाले अपने परिवारों से संपर्क न कर पाने और आज सुबह इस हैंडल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क न कर पाने की चिंता व्यक्त की गई है. ऐसा इस क्षेत्र में दूरसंचार नेटवर्क के बुरी तरह बाधित होने के कारण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार को सुझाव दिया गया है कि वे सार्वजनिक हेल्पलाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करें, ताकि तत्काल प्रभाव से कम से कम एक ऐसा संचार माध्यम उपलब्ध हो सके जो संदेशों को आगे पहुंचा सके. उनका कहना है कि वे अगले एक घंटे में यह काम पूरा करने का प्रयास करेंगे.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बीच, Wednesday की शाम लगभग 4 बजे के बाद कई लोगों के बंद पड़े मोबाइल कनेक्शन बहाल होने लगे हैं. बिजली की बात करें तो लगभग 40 प्रतिशत बिजली बहाल हो गई है, लेकिन जल्दबाजी की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि चारों तरफ पानी भरा हुआ है और शॉर्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है.
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे धैर्य रखें, सुरक्षित रहें और आश्वस्त रहें कि सभी प्रशासनिक अधिकारी काम पर हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड`
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती`
आज का मीन राशिफल, 28 अगस्त 2025 : मुश्किलों भरा रहेगा दिन, धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत`
Monsoon Forecast: अगले चार दिनों तक देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट