वाराणसी, 11 अप्रैल . श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने पिछले 10 सालों के दौरान वाराणसी में आए बदलावों के बारे में से खास बात की. उन्होंने काशी के विकास के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि काशी में काफी विकास हुआ है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने से बातचीत में कहा, “वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पिछले 10 सालों में जो विकास हुआ है, उसके बारे में जानने के लिए किसी कागज की जरूरत नहीं है. अगर यहां के विकास के बारे में जानना है तो बनारस घूम लेना चाहिए. जो भी यहां आ रहा है, उसे भी बनारस के बदलाव पर आश्चर्य हो रहा है. कई सड़कें बन गई हैं और फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां काफी बदलाव आया है, जो बनारस के विकास की गौरव गाथा को बयां कर रहा है.”
वक्फ कानून पर बात करते हुए नागेंद्र पांडेय ने कहा, “वक्फ को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. वक्फ कानून पुराना है और मोदी सरकार ने इसमें संशोधन किया है. इसमें महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा, पसमांदा मुस्लिमों को भी इसमें जोड़ने का काम किया गया है. साथ ही, वक्फ की संपत्तियों का रिकॉर्ड भी नहीं है, जिसके लिए भी कदम उठाए गए हैं. भूमाफिया मुस्लिमों के कब्जे की जमीनों का लाभ गरीब मुस्लिमों को मिलना चाहिए. वक्फ बिल को लाने के लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं.”
नागेंद्र पांडेय ने वाराणसी को मिली सौगात पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “जब पहली बार पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, तभी हम लोगों को भरोसा हो गया था कि कुछ दैवीय इच्छा है, जिसके तहत काशी के लिए बहुत कुछ होगा. पीएम मोदी की वजह से काफी बदलाव आया है और जितनी भी योजनाएं दी गई हैं, उसने लोगों के जीवन पर प्रभाव डाला है. मैं काशी को मिली योजनाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
मां के प्रेमी को फोन लगाकर बोली बेटी- रात में आऊंगी तेरे घर, तैयार रहना….. फिर आगे जो हुआ ㆁ
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… ㆁ
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ㆁ
जमीनी विवाद मे भाई और पिता की गोली मारकर की हत्या
DC vs MI: 'Impact Player' कर्ण शर्मा ने 24 गेंदों में पलट दिया खेल, 3 विकेट लेकर बने मुंबई की जीत के हीरो