Top News
Next Story
Newszop

हिंदुओं पर हमले को लेकर क्यों चुप्पी साध लेते हैं लालू यादव, राहुल गांधी? : गिरिराज सिंह

Send Push

पटना, 6 नवंबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई’ वाले बयान को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को उन पर निशाना साधा.

गिरिराज सिंह ने बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को जो भी लिखकर दिया जाता है, वे उसके लेखक बन जाते हैं.”

उन्होंने लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “शारदा सिन्हा बिहार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव थीं. मैं उन्हें देखने के लिए कल गया था और प्रधानमंत्री ने भी उनकी हालात की जानकारी लेने के लिए फोन किया था. साथ ही उनके बेटे से बातचीत की थी, उनका जाना एक बड़ी क्षति है. मेरा मानना है कि वह लोकगीत कि लता मंगेशकर थीं.”

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह सवाल आप राहुल गांधी से पूछिए, क्यों उनकी जुबान नहीं खुल रही है. चाहे बांग्लादेश में हिंदुओं पर प्रहार हो या फिर कनाडा की घटना हो, लालू यादव से लेकर राहुल गांधी के मुंह में बर्फ जम जाती है. ये लोग सिर्फ सेक्युलर वोटों के लिए ऐसा करते हैं, पता नहीं क्यों उन्हें सेक्युलर वोट की परिभाषा में मुसलमान ही नजर आता है.”

गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के पास अपने पैसे नहीं बचे हैं. वहां कर्मचारियों को भी देने के लिए वेतन नहीं बचा है. झारखंड से लाखों-करोड़ों रुपये लूटने के बाद बांग्लादेश भेजा गया. उसमें भी लोगों का दावा है कि हेमंत सोरेन का भी पैसा था और इसमें मदद आलमगीर आलम ने की है. इसकी जांच होनी चाहिए.

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now