बुलढाणा, 15 अप्रैल . महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसारी फाटा के पास एक मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश परिवहन निगम की है. बस और ईंटों का परिवहन करने वाले ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की रफ्तार तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर गिर गए. सड़क पर ईंटें बिखरी गईं. घायल यात्रियों की चीख-पुकार और हंगामे से इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा था, ”महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
अलवर जिले में खूनी संघर्ष में बदला 1500 रुपए के लिए हुआ विवाद, चार लोगों पर लाठियों से हमला, कार के शीशे तोड़े और फायरिंग भी
पेट की चर्बी मक्खन की तरह पिघलाने का उपाय ☉
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सत्या': 27 साल बाद भी कायम है जादू
17 April 2025 Rashifal: इन जातकों की गुरुवार को चमकने वाली है किस्मत, जानें क्या मिलेगा लाभ?
दूध और घी कई समस्याओं का है समाधान, ऐसे रात में दोनों मिलकर करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये फायदे ☉