New Delhi, 5 अक्टूबर . नेपाल में बारिश ने तबाही मचा रखी है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है. बाढ़ और भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई है. इसे लेकर पीएम Narendra Modi ने दुख व्यक्त किया है.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि नेपाल में भारी बारिश से हुई जनहानि और क्षति दुखद है. इस कठिन समय में हम नेपाल की जनता और Government के साथ हैं. एक मित्रवत पड़ोसी और प्रथम प्रतिक्रियादाता के रूप में India हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
नेपाल में Friday से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. India में दार्जिलिंग की सीमा से सटे इलाम जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. इलाम के मुख्य जिला अधिकारी सुनीता नेपाल ने से बातचीत में कहा कि Saturday को हुए भूस्खलन में तीन मकान ढह गए और अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि भूस्खलन में ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. इलाम जिला प्रशासन कार्यालय (डीएओ) ने जिले के स्थानीय प्रशासन से भूस्खलन और बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
अधिकारी सुनीता नेपाल ने कहा कि भूस्खलन की वजह से इलाम को दक्षिणी झापा जिले से जोड़ने वाला मेची राजमार्ग भी कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया. जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, Friday से भारी बारिश हो रही थी, लेकिन Sunday सुबह स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ.
मौसम विज्ञान विभाग ने Sunday को जारी एक नोटिस में कहा कि अधिकांश जिलों में बारिश कम हुई है और काठमांडू घाटी के ललितपुर जिले के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. विभाग ने कहा, “काठमांडू, मोरंग, सुनसरी, उदयपुर, सप्तरी, सिराहा, धनुषा, सरलाही, सिंधुली और रामेछाप जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.”
विभाग ने Sunday दोपहर और रात को पूर्वी कोशी प्रांत के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भूस्खलन के कारण कई राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से आवाजाही भी बाधित हो गई.
नेपाल Government ने काठमांडू घाटी में आने-जाने वाले वाहनों के प्रवेश और निकास पर अभी भी प्रतिबंध जारी रखा है. मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक Police डिवीजन के अनुसार, घाटी को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्ग, पृथ्वी राजमार्ग (काठमांडू को पश्चिमी नेपाल से जोड़ता है), बीपी राजमार्ग (राजधानी को दक्षिण-पूर्वी नेपाल से जोड़ता है) और अरानिको राजमार्ग (काठमांडू को चीनी सीमा से जोड़ता है) पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं.
वहीं, देश की अंतरिम Prime Minister सुशीला कार्की ने एक वीडियो संदेश जारी कर नागरिकों से घर के अंदर रहने और जब तक बहुत जरूरत न हो, यात्रा करने से परहेज करने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
–
डीकेपी/
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
उज्जैनः अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
सिवनीः कलेक्टर ने चिकित्सकों को प्रतिबंधित दवाइयां प्रिस्क्राइब न करने तथा गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी