New Delhi, 17 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय द्वारा प्रेस वार्ता कर जिस प्रकार से दिल्ली के प्रदूषण को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और यही काम वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब Government में थी तो दीपावली के वक्त दिल्ली की जनता को प्रदूषण का भ्रम देकर ग्रीन पटाखों पर भी बैन लगवाती थी और सही आंकड़े पेश न करके भी न्यायालय को दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर गुमराह करने का प्रयास करती थी.
उन्होंने कहा कि अब जब न्यायालय द्वारा दिल्ली में ग्रीन पटाखे चलाने का आदेश दे दिया है तो एक बार फिर से प्रदूषण का बहाना कर आम आदमी पार्टी के नेता ग्रीन पटाखों को बैन करवाने का प्रयास कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ है और प्रदूषण भी पहले की तुलना में बहुत कम है और इस बार दिल्ली में संस्कृति और पर्यावरण का समन्वय रहेगा.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति न केवल दिल्लीवासियों के लिए राहत का विषय है, बल्कि यह पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि विकास, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती है और यही कारण है कि आज दिल्ली में वह अपने वजूद के लिए लड़ रही है.
–
डीकेपी/
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों की भूमिका पर जोर देते हुए 'स्वदेशी आंदोलन' को आगे बढ़ाने की अपील की
BAN vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्या एपीईसी समिट में होगी ट्रंप और किम जोंग उन की मीटिंग? दक्षिण कोरियाई राजदूत ने दिया ये जवाब
RBI के गोल्ड रिजर्व्स ने $100 बिलियन का किया आंकड़ा पार, जानिए क्या है इसका असर
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होते हैं सूरजमुखी के बीज, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान