भद्रक, 26 सितंबर . Odisha के भद्रक जिले में ग्रामीण Police ने एक गिरफ्तारी की है. Jharkhand के निवासी राहुल सिंह राणावत नामक व्यक्ति, जो पिछले एक साल से अधिक समय से नकली Police अधिकारी बनकर कई राज्यों में घूम रहा था, नलंगा चौक के पास से धर दबोचा गया. आरोपी खुद को डीएसपी या रेलवे Police अधिकारी बताकर लोगों को धमकाता और फायदा उठाता था. Police ने उसके कब्जे से नकली हथियार, वर्दियां और अन्य सामग्री बरामद की है, जिससे उसके अपराधों का पर्दाफाश हो रहा है.
Police के अनुसार, Thursday को भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलंगा चौक पर स्थित हार्दिक होटल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया. आरोपी होटल में रुका हुआ था और खुद को वरिष्ठ Police अधिकारी बताकर स्टाफ को धमका रहा था. जैसे ही Police टीम पहुंची, राहुल सिंह ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
तलाशी में उसके पास से 38 आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं, जिनमें एक नकली पिस्तौल, विभिन्न राज्यों की Police वर्दियां, रेलवे Police की यूनिफॉर्म और लोगो, Police डंडा, कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और एक कार शामिल हैं. इन सामग्रियों से साफ है कि आरोपी पश्चिम बंगाल, असम, Odisha और Jharkhand जैसे राज्यों में घूम-घूमकर अपराध करता था.
भद्रक के अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) अरूप अभिषेक बेहरा ने गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “राहुल सिंह राणावत लंबे समय से डीएसपी और रेलवे Police जैसे वरिष्ठ पदों का ढोंग रच रहा था. हमने उसके पास से नकली हथियार, वर्दियां और अन्य सामग्री जब्त की है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. आगे की जांच से पता लगाया जाएगा कि उसने कहां-कहां धोखाधड़ी की और कितना अवैध लाभ कमाया.”
एएसपी ने बताया कि आरोपी Jharkhand के एक छोटे से गांव का रहने वाला है और बेरोजगारी के चलते इस रास्ते पर आ गया. वह नकली आईडी कार्ड बनवाकर होटलों, रेलवे स्टेशनों और Governmentी कार्यालयों में घुसता था. Police अब आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है.
शुरुआती पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि वह नकली वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलता था और कभी-कभी छोटे-मोटे अपराधों में सहयोग करता था. एक घटना में उसने असम में एक व्यापारी को धमकाकर 50 हजार रुपए ऐंठे थे.
–
एससीएच
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू