Next Story
Newszop

तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना केवल ख्याली पुलाव : जीतन राम मांझी

Send Push

गयाजी, 23 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नकल का आरोप लगाए जाने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. तेजस्वी यादव के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव अपने को बहुत बड़ा समझ रहे हैं, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सही जगह दिखाने का काम करेगी. उनकी सोच जंगलराज की है. 2005 से पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासन में बिहार में जंगलराज था. क्या लड़कियों को साइकिल और पोशाक दिया गया था? होमगार्ड को वेतन और 13 महीने का भुगतान नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ. सारा विकास कार्य हमारी सरकार कर रही है, लेकिन तेजस्वी यादव झूठ बोलकर श्रेय लेने की कोशिश करते हैं.”

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि बिहार में विकास और सामाजिक न्याय का काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है. हारने वाले लोग इसी तरह की बात करते रहते हैं. तेजस्वी यादव सपने देख रहे हैं कि वे Chief Minister बनेंगे, लेकिन न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी.

मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह सही है. बिहार में बाहर के लोगों के वोट से दशा और दिशा तय नहीं होगी. संविधान के मुताबिक, केवल बिहार के नागरिकों को वोट का अधिकार है. 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट चुके हैं. 2025 में तेजस्वी और उनकी पार्टी मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार, खासकर मगध के विकास के लिए विशेष उपहार लेकर आए थे. हमारा मानना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, उसका कोई आधार नहीं है.

एकेएस/पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now