New Delhi, 12 अक्टूबर . दिल्ली Police की पश्चिम जिला यूनिट ने Saturday-Sunday मध्यरात्रि ‘जनरल गश्त’ अभियान के तहत बड़ा ऑपरेशन चलाया. आधी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चले इस अभियान के दौरान चोरी के वाहन, अवैध हथियार और अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 8 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया.
इस ऑपरेशन का उद्देश्य रात के समय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधियों में डर पैदा करना और सार्वजनिक स्थानों पर Police की मौजूदगी बढ़ाना था.
अभियान पश्चिमी जिला उपायुक्त (डीसीपी) दराड़े शरद भास्कर के नेतृत्व में चलाया गया.
इस ऑपरेशन में 7 देसी पिस्तौल, 7 स्कूटी और मोटरसाइकिल और 4,804 क्वार्टर (करीब 98 कार्टन) शराब बरामद किए गए.
इस गश्त में कुल 856 Policeकर्मी और अधिकारी तैनात रहे. 12 थानों (मायापुरी, नारायणा, इंदरपुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, विकासपुरी और ख्याला) की टीमों के साथ स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल और जिला लाइन के अधिकारी भी शामिल रहे.
सभी थाना क्षेत्रों में 60 से ज्यादा गश्त और सघन जांच अभियान चलाए गए. महिला और पुरुष Policeकर्मी दोनों ने सड़कों पर मुस्तैदी से निगरानी की.
इस अभियान में 1 डीसीपी, 2 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 27 इंस्पेक्टर, 69 सब-इंस्पेक्टर, 470 होम गार्ड, 47 बाइक, 12 इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स और 1 क्यूआरटी की मदद से सुरक्षा घेरा बनाया गया.
डीसीपी शरद भास्कर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रात के समय आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराना और अपराधियों पर नकेल कसना था. ‘जनरल गश्त’ के जरिए दिल्ली Police ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?