बीजिंग, 9 अक्टूबर . चीन फिल्म प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान (1 से 8 अक्टूबर तक), फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस राजस्व 1.835 अरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 5 करोड़ 70 हजार दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया.
इस अवधि में चीनी फिल्मों की हिस्सेदारी बॉक्स ऑफिस पर 98.93% रही, जो घरेलू सिनेमा की मजबूत उपस्थिति और लोकप्रियता को दर्शाती है.
8 अक्टूबर तक, वर्ष 2025 का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 43.789 अरब युआन दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.98% अधिक है. यह साल 2024 के पूरे वर्ष के कुल बॉक्स ऑफिस से 1.287 अरब युआन की बढ़त है. इसी अवधि में फिल्म देखने वालों की संख्या 1.035 अरब तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.39% की वृद्धि है और 2024 की कुल दर्शक संख्या से 2 करोड़ 52 लाख 80 हजार अधिक है.
इस वर्ष की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में चीनी फिल्म दर्शकों की संतुष्टि रेटिंग 85.4 अंक रही, जो 2024 के मुकाबले 2.1 अंकों की वृद्धि के साथ लगभग चार वर्षों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंची. छुट्टियों के दौरान प्रदर्शित फिल्मों में शैलियों और विषयों की व्यापक विविधता सम्मिलित रही, जिसने विभिन्न दर्शक वर्गों की पसंद और जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री