बीजिंग, 21 अप्रैल . सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी और रक्षा मंत्री डोंग जुन ने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री सुगियोनो और रक्षा मंत्री शफरी शम्सुद्दीन के साथ पेइचिंग में विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच चीन-इंडोनेशिया “2 + 2” वार्ता तंत्र की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की.
दोनों पक्षों ने जोर दिया कि वे दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा प्राप्त आम सहमति का पालन करेंगे, दोनों देशों की मैत्री, आपसी विश्वास और रणनीतिक सहयोग को उच्च स्तर पर ले जाएंगे, चीन-इंडोनेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय के क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाएंगे और मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के युग में सबसे आगे बढ़ने के लिए हमेशा मिलकर काम करेंगे.
दोनों पक्षों ने चीन-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक वार्ता तंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया और निरस्त्रीकरण, अप्रसार और हथियार नियंत्रण पर चीन-इंडोनेशिया परामर्श तंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया, जिससे कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग बढ़ेगा.
दोनों पक्षों ने दक्षिण चीन सागर में पक्षकारों के आचरण पर घोषणा के पूर्ण एवं प्रभावी कार्यान्वयन तथा दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता पर परामर्श में तेजी लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Haridwar Wedding Clash:हरिद्वार में शादी समारोह बना अखाड़ा, मामूली विवाद में 20 घायल, दुल्हन पक्ष ने बारात लौटाई
7th Pay Commission Update: कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया DA और एरियर
दांत होंगे सफेद और चमकदार, मुंह से बदबू भी होगी गायब – अपनाएं ये आसान नुस्खे
3 बार इंजीनियरिंग में फेल बेटे का खौफनाक काम, मर्डर का तरीका जान कांप गई रूह ♩
Income Tax Alert: Avoid Withdrawing or Transacting Over ₹2 Lakh in Cash in a Day — You Could Receive a Tax Notice