New Delhi, 10 अगस्त . दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने Sunday को कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जल निकासी की समस्याओं का आकलन किया. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही थी, सीपी के आउटर सर्कल का सिर्फ 100 मीटर का हिस्सा जलमग्न था. एक पंप पहले ही लगा था और अब दूसरा लगाने का आदेश दे दिया है.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में जल निकासी प्रणाली 100 साल पुरानी है और ब्रिटिश काल की बनाई हुई बैरल प्रणाली पर आधारित है. यह बैरल पंचकुइयां रोड से होकर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाती है. लेकिन बाद में जब नई बिल्डिंग्स बनीं, तो पाइप का साइज घटा दिया गया, जिससे जल निकासी प्रभावित हो रही है.” उन्होंने बताया कि फिलहाल एक पंप लगाया गया है और दूसरा पंप भी लगाया जा रहा है ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके.
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली में जलभराव वाले 34 स्थानों की पहचान की थी, जैसे कि मिंटो ब्रिज, मूलचंद और आईटीआईओ. मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि इस साल इन जगहों पर अपेक्षाकृत कम जलभराव हुआ है.
उन्होंने कहा, “जहां भी सोशल मीडिया या मीडिया के जरिए हमें जलभराव की सूचना मिल रही है, अधिकारी तुरंत मौके पर जाकर समस्या का समाधान कर रहे हैं. हम एक-एक पॉइंट पर काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्त किया जाए.”
दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत और सीवर में गिरने से बच्चे की मौत की घटना पर प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि हाल की बारिश के दौरान दिल्ली में 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इनमें से एक ढाई साल के बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई, जो बेहद दुखद है. बाकी मामलों में दीवार गिरने जैसे अन्य कारण शामिल हैं.
–
डीसीएच/
The post दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सीपी आउटर सर्कल में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया appeared first on indias news.
You may also like
तिरंगा राष्ट्र की एकता सम्मान और गौरव का प्रतीक: संजय गुप्ता
सर्वदलीय बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र में दलीय नेताओं से की सहयोग की अपील
डीपीएल 2025: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से हराया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किया फर्जी पुलिस व आईबी कार्यालय का भंडाफोड़,छह आरोपित गिरफ्तार
सरकारी शिक्षक को बाइक सवार अपराधी ने मारी गोली,हालात गंभीर