Next Story
Newszop

हिमाचल प्रदेश : ऊना में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 60 खिलाड़ी लेंगे भाग

Send Push

ऊना, 18 जुलाई . Himachal Pradesh के ऊना में Friday को जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. इस प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में अपना दमखम दिखाएंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी.

खेलों की दुनिया में बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जो न केवल शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सहायक है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना जैसे गुणों से भी परिचित कराता है. जिला स्तर पर आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए मंच प्रदान करती हैं, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की ओर अग्रसर हो सकते हैं. जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ ऊना में इस महत्वपूर्ण पहल को बढ़ावा मिला.

जिला मुख्यालय ऊना स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया. अमित यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा, “प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो विभिन्न आयु वर्गों में अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे.”

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “खेलों का जीवन में विशेष महत्व है. यह केवल शारीरिक फिटनेस ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाते हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देती हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.”

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को जहां उचित मंच मिलता है, वहीं उनका सर्वांगीण विकास भी होता है.

एससीएच/एएस

The post हिमाचल प्रदेश : ऊना में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 60 खिलाड़ी लेंगे भाग first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now