New Delhi, 10 अक्टूबर . Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्य Government पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा Government के तहत किसे न्याय मिलेगा.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने से बात करते हुए कहा कि Haryana में जिस तरह से आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड की है, वह सोचने वाली बात है. एक अधिकारी बार-बार न्याय की गुहार करता रहा, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. उनको इस स्थिति में ला दिया गया कि उन्होंने अपनी जान दे दी. इससे पता चलता है कि Haryana में क्या चल रहा है.
Haryana Government पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी भी Government के लिए इससे बड़ा कलंक कुछ नहीं हो सकता है. जहां अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, वहां के आम नागरिकों का क्या होगा?
पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पति को अधिकारी जाति सूचक शब्दों की गालियां देते थे और उन्हें हर समय बेइज्जत किया जाता था. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी अमनीत एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी हैं. अगर वह कुछ बोल रही हैं तो सच ही होगा. उनकी पत्नी ने बताया है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो इस बारे में भाजपा Government को जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज पूरा समाज भाजपा से सवाल कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने क्यों सुसाइड की और उनकी सहायता क्यों नहीं हुई थी. इस बारे में भाजपा को बोलना पड़ेगा कि उनको न्याय क्यों नहीं मिला था. अब न्याय उनकी पत्नी को नहीं, सबको चाहिए, और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा.
कुमारी शैलजा ने कहा कि Haryana Government से कांग्रेस सवाल कर रही है कि कैसे कार्रवाई होगी और कब अपराधियों को पकड़ा जाएगा. इसका जवाब दें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा
विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद गैरी कास्परोव ने कहा, 'शायद अतीत उन पर हावी हो गया'
भाजपा को हमेशा डर रहता है कहीं कोई उसके विरोध में आवाज न उठा दे : फखरूल हसन चांद
बांग्लादेश के प्रवासियों ने इटली की पीएम मेलोनी को लिखा पत्र, यूनुस सरकार में हो रही हिंसा पर जताई चिंता
पुणे में जन संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं