Next Story
Newszop

62 चीनी एथलीट एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे

Send Push

बीजिंग, 24 मई . 26वीं एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित होगी. चीन के 62 एथलीट इस चैंपियनशिप की 43 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे, जो अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है.

सूत्रों के अनुसार, चीनी टीम में कुल 30 पुरुष खिलाड़ी और 32 महिला खिलाड़ी हैं. सबसे बड़ी आयु वाला एथलीट 32 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटी आयु का एथलीट 17 वर्ष का है.

चीनी टीम की औसत आयु 24 वर्ष है, जिसमें टोक्यो ओलंपिक रजत विजेता पुरुष त्रि-छलांग खिलाड़ी चु यामिंग और पेरिस ओलंपिक रजत विजेता महिला डिस्क थ्रो खिलाड़ी फंग पिन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं.

चीनी महिला खिलाड़ी ल्यांग श्योचिंग ने हाल ही में चीनी ट्रैक एंड फील्ड संघ द्वारा आयोजित एक पैप रैली पर चीनी टीम की ओर भाषण देते हुए कहा कि वे एशियाई चैंपियनशिप में पूरी कोशिश कर चीनी खिलाड़ियों के अच्छे जज़्बे की शोभा दिखाएंगे और चीनी ट्रैक एंड फील्ड के गौरव का अनुसरण करेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now